मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां 9 दिन से गायब 14 साल की बेटी की बरामदगी के लिए पीड़िता को देर रात थाने के बाहर धरने पर बैठना पड़ा. पीड़िता ने महिला थाना इंचार्ज पर बेटी को गायब करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. 9 दिन से अधिकारियों से बेटी बरामदगी की गुहार लगाने के बाद भी पीड़िता को जब न्याय नहीं मिला तो वह थाने के बाहर धरने पर बैठ गई. हालांकि अधिकारियों के आश्वाशन के बाद पीड़ित मां ने देर रात धरना खत्म किया.
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में महिला थाने के सामने बीच सड़क पर कुछ महिलाएं धरने पर बैठ गई. पीड़िता का आरोप है कि पिछले 9 दिन से उनकी बेटी लापता है. पीड़िता ने महिला थाना इंचार्ज पर आरोप लगाते बताया कि उनकी बेटी शिकायत लेकर थाने में आई थी. उस दौरान फोन पर उनकी बेटी से बातचीत भी हुई. जब पीड़िता थाने पहुंची तो उस दौरान बेटी भी थाने में ही मौजूद थी, लेकिन उन्हें बेटी से मिलने नहीं दिया. बाद में उनकी बेटी को गायब कर दिया गया.
वहीं, मामला तूल पकड़ता देख पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी सक्रिय हो गए. यहां तक बीजेपी नेता भी धरना स्थल पर पहुंच गए. जहां कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस अधिकारियों ने समझा बुझाकर देर रात धरने पर बैठी पीड़िता को घर भेजा.
बीजेपी नेता भी मौके पर पहुंचे
महिलाओं को थाने के सामने सड़क पर बैठा देख वहां से गुजर रहे स्थानीय बीजेपी नेता और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ललित कौशिक भी वहां रुके और पीड़िता का धाढ़स बंधाया. भाजपा नेता ललित कौशिक ने बताया कि ब्राह्मण समाज की नाबालिग बच्ची पिछले 9 दिन से गायब है. मामले को लेकर अधिकारियों से बातचीत चल रही है. जो भी निष्कर्ष आएगा उसके बाद बताया जाएगा.
एसपी सिटी ने मामले को संज्ञान में लिया
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया बच्ची गायब का मामला सामने आया है तहरीर कठघर थाने में लिखी गई है. उसी को लेकर महिलाएं बैठी हुई थी. जिन्हें समझा बुझाकर घर भेजा गया है और बच्ची की बरामदगी के लिए टीमें लगा दी गई है और जल्द ही बरामदगी की जाएगी.
इसे भी पढे़ं- कानपुर देहात: रहस्यमयी तरीके से गायब हुई नाबालिग, खोज में जुटी पुलिस