ETV Bharat / state

नम हुईं सबकी आंखें, जब मां को मुखाग्नि देने के बाद बेटे ने तोड़ दिया दम

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में श्मशान घाट में मां की चिता को आग दे रहे बेटे की मौत हो गई. इसके बाद मां-बेटे की अर्थी एक साथ जली. इस दौरान श्मशान में उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गई.

मा-बेटे की मौत.
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 5:04 PM IST

मुरादाबाद: बिलारी क्षेत्र के खाता गांव में एक बुजुर्ग महिला रामकली की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. रामकली की मौत के बाद गुरुवार दोपहर उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पर लाया गया. रामकली के शव को उसके इकलौते बेटे विजेंदर ने मुखाग्नि दी और शव के जलते ही अचानक विजेंदर भी उल्टियां करते हुए बेहोश हो गया. परिजनों ने अस्पताल में फोन कर एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया, लेकिन तब तक विजेंदर की मौत हो गई थी.

जानकारी देता मृतक का बेटा.
  • श्मशान घाट पर मां और बेटे के शव एक साथ जलते देख हर किसी की आंखें नम हो गईं.
  • परिजनों के मुताबिक विजेंदर की उम्र जब सात साल से थी, तब उसके पिता की मौत हो गई थी.
  • पिता की मौत के बाद रामकली ने ही विजेंदर को बड़ी मुश्किलों में पाला था.
  • परिजनों का कहना है कि विजेंदर की मौत उसकी मां की मौत से सदमा लगने के कारण हुई है.

मृतक विजेंदर की पत्नी अनिता का कहना है कि श्मशान घाट पर मां और बेटे का शव एक साथ जलने से परिजनों में मातम फैला हुआ है.

मुरादाबाद: बिलारी क्षेत्र के खाता गांव में एक बुजुर्ग महिला रामकली की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. रामकली की मौत के बाद गुरुवार दोपहर उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पर लाया गया. रामकली के शव को उसके इकलौते बेटे विजेंदर ने मुखाग्नि दी और शव के जलते ही अचानक विजेंदर भी उल्टियां करते हुए बेहोश हो गया. परिजनों ने अस्पताल में फोन कर एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया, लेकिन तब तक विजेंदर की मौत हो गई थी.

जानकारी देता मृतक का बेटा.
  • श्मशान घाट पर मां और बेटे के शव एक साथ जलते देख हर किसी की आंखें नम हो गईं.
  • परिजनों के मुताबिक विजेंदर की उम्र जब सात साल से थी, तब उसके पिता की मौत हो गई थी.
  • पिता की मौत के बाद रामकली ने ही विजेंदर को बड़ी मुश्किलों में पाला था.
  • परिजनों का कहना है कि विजेंदर की मौत उसकी मां की मौत से सदमा लगने के कारण हुई है.

मृतक विजेंदर की पत्नी अनिता का कहना है कि श्मशान घाट पर मां और बेटे का शव एक साथ जलने से परिजनों में मातम फैला हुआ है.

Intro:एंकर: मुरादाबाद: मुरादाबाद जनपद के बिलारी क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देख हर किसी की आंखों में आंसू आ गए. दरअसल एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद परिजन महिला का शव लेकर श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने पहुंचे थे. इसी दौरान मृतक महिला के बेटे की भी अचानक श्मशान घाट पर ही मौत हो गयी. मां- बेटे की मौत के बाद परिजनों ने दोनों के शव को एक साथ मुखाग्नि दी. परिजनों के मुताबिक श्मशान घाट पर मृत महिला का बेटा अपनी मां से बहुत प्यार करता था और मां की मौत के सदमें में उसने भी दम तोड़ दिया.
Body:वीओ वन: बिलारी थाना क्षेत्र के अमरपुर काशी रोड पर स्थित खाता गांव में रहने वाली नब्बे वर्षीय बुजुर्ग महिला रामकली की बुधवार रात बीमारी के चलते मौत हो गयी थी.रामकली की मौत के बाद कल दोपहर उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पर लाया गया. रामकली के शव को उसके इकलौते बेटे विजेंदर ने मुखाग्नि दी और शव के जलते ही अचानक विजेंदर भी उल्टियां करते बेहोश हो गया. परिजनों ने अस्पताल में फोन कर एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया लेकिन तब तक विजेंदर की मौत हो गयी थी.
बाईट: जितेंद्र- मृतक विजेंदर का बेटा
वीओ टू: श्मशान घाट पर मां और बेटे के शव एक साथ जलाए गए जिसे देख हर किसी की आंखें नम हो गयी. परिजनों के मुताबिक विजेंदर की उम्र जब सात साल से थी उस वक्त उसके पिता की मौत हो गयी थी. पिता की मौत के बाद रामकली ने ही विजेंदर को बड़ी मुश्किलों में पाला था. मां के मुश्किल दौर को विजेंदर जानते थे लिहाजा वह अपनी मां के बहुत करीब थे. बीमारी के वक्त भी भी विजेंदर हर रोज मां की सेवा में जुटे रहते थे. परिजन विजेंदर की असमय मौत के लिए रामकली की मौत से सदमा लगने की बात कह रहे है.
बाईट: अनिता: मृतक की पत्नीConclusion:वीओ तीन: श्मशान घाट पर मां और बेटे के शव एक साथ जलने के बाद परिजन मातम में है. गांव में जहां यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है वहीं मां- बेटे के अनोखे प्यार को याद कर हर किसी की आंखें नम है.
भुवन चन्द्र
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
9634544417
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.