मुरादाबाद: जिले में पुलिस की ओर से अवैध शस्त्र और अपराधियों को तलाश करने के लिए ‘ऑपरेशन जेसीबी’ चलाया जा रहा है. तीन दिवसीय इस अभियान में पुलिस अवैध हथियारों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. 16 जून से शुरू हुए इस अभियान के पहले दिन पुलिस ने जनपद में तीस अवैध तमंचे बरामद कर 29 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जनपद में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में इन अवैध शस्त्रों का इस्तेमाल किया जाता रहा है. इसके बाद पुलिस अब ऐसे शस्त्र रखने वालों को तलाश कर सलाखों के पीछे भेजने में जुटी है. तीन दिन के ऑपरेशन जेसीबी में ज्यादा बरामदगी करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा.
आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए अपराधी हमेशा से अवैध हथियारों का इस्तेमाल करते आये हैं. अवैध हथियारों को बरामद करना पुलिस के लिए हमेशा से बड़ी चुनौती रही है. ऐसे में मुरादाबाद रेंज के आईजी रमित शर्मा की ओर से पुलिसकर्मियों को ‘ऑपरेशन जेसीबी’ के जरिये अवैध हथियारों को बरामद करने की जिम्मेदारी दी गयी है. ‘ऑपरेशन जेसीबी’ के जरिये पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाकर अवैध शस्त्र धारक को गिरफ्तार कर शस्त्र बरामद कर रहे हैं. 16 जून से लेकर 18 जून तक चलने वाले इस अभियान के पहले दिन पुलिस को अवैध शस्त्र बरामद करने में कामयाबी भी हासिल हुई है.
मुरादाबाद जनपद में शुरू किए गए इस अभियान के पहले दिन पुलिस ने कुल 29 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 30 अवैध तमंचे बरामद किए हैं. साथ ही तलाशी के दौरान 50 जिंदा कारतूस भी आरोपियों के पास से बरामद किए गए हैं. एसपी सिटी अमित आनंद के मुताबिक अभियान का नाम ‘ऑपरेशन जेसीबी’ इसलिए रखा गया ताकि जेसीबी मशीन की तरह पुलिस भी छुपाए हुए हथियारों को बरामद कर सके. इस अभियान में बढ़िया बरामदगी करने वाले थाना प्रभारियों और बीट कांस्टेबल को नगद राशि के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन जेसीबी’ अभी जारी है और पुलिस अधिकारी ज्यादा संख्या में अवैध हथियार बरामद करने की उम्मीद कर रहे हैं.