ETV Bharat / state

मुरादाबाद: जब पुलिसवाले पहुंच गये एक दंपति की शादी की 50वीं सालगिरह मनाने - marriage anniversary in lockdown

यूपी के मुरादाबाद में लॉकडाउन की वजह से एक दंपति अकेले अपने घर में रह रहे थे. उनका बेटा नोएडा में फंसा था और यहां उनकी शादी की 50वीं सालगिरह थी. फिर पुलिसवालों ने जो किया उसे देखकर दंपति की आंखों में आंसू आ गये.

मुरादाबाद समाचार.
बुजुर्ग दपति.
author img

By

Published : May 9, 2020, 9:18 AM IST

मुरादाबाद: जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग दपति को लॉकडाउन में पुलिस ने अनोखा तोहफा दिया है. घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपति की शादी की पचासवीं सालगिरह थी. दंपति का इंजीनियर बेटा लॉकडाउन के चलते अपने परिवार संग नोएडा में फंसा था. नोएडा से बेटे ने मुरादाबाद पुलिस से घर पर सामान पहुंचाने की अपील की. थाना प्रभारी पूरी टीम के साथ दंपति के घर गए और शादी की सालगिरह का हिस्सा बने.

शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले सुरेश चंद्र और उनकी पत्नी सुषमा अकेले रहते हैं. दंपति का इंजीनियर बेटा अनुज अपने परिवार संग नोएडा में रहता है. शुक्रवार को बुजुर्ग दंपति की शादी की पचासवीं सालगिरह थी. अनुज लॉकडाउन के चलते मुरादाबाद नहीं पहुंच पाया. माता-पिता के शादी की 50वीं सालगिरह मनाने के लिए अनुज ने पुलिस से कुछ जरूरी सामान घर पहुंचाने की अपील की. अनुज का संदेश मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी शक्ति सिंह, चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी को साथ लेकर सुरेश चंद्र के घर पहुंचे. पुलिसकर्मी बुजुर्ग दंपति के घर केक और फूलों की माला लेकर पहुंचे थे.

पुलिस ने बुजुर्ग दंपति पर बरसाए फूल

पुलिसकर्मियों के घर पहुंचते ही पहले तो बुजुर्ग दंपति को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जब पुलिस ने घर आने का कारण बताया तो दोनों हैरान रह गए. पुलिस की मौजूदगी में दंपति ने एक-दूसरे को माला पहनाई और केक खिलाया. इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग दंपति पर फूल बरसाए और उन्हें बधाई दी. लॉकडाउन में शादी की सालगिरह मनाने के बाद दंपति खुश नजर आए और उन्होंने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद कहा. नोएडा में रह रहे दंपति के बेटे अनुज ने भी मुरादाबाद पुलिस का शुक्रिया अदा किया है.

मुरादाबाद: जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग दपति को लॉकडाउन में पुलिस ने अनोखा तोहफा दिया है. घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपति की शादी की पचासवीं सालगिरह थी. दंपति का इंजीनियर बेटा लॉकडाउन के चलते अपने परिवार संग नोएडा में फंसा था. नोएडा से बेटे ने मुरादाबाद पुलिस से घर पर सामान पहुंचाने की अपील की. थाना प्रभारी पूरी टीम के साथ दंपति के घर गए और शादी की सालगिरह का हिस्सा बने.

शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले सुरेश चंद्र और उनकी पत्नी सुषमा अकेले रहते हैं. दंपति का इंजीनियर बेटा अनुज अपने परिवार संग नोएडा में रहता है. शुक्रवार को बुजुर्ग दंपति की शादी की पचासवीं सालगिरह थी. अनुज लॉकडाउन के चलते मुरादाबाद नहीं पहुंच पाया. माता-पिता के शादी की 50वीं सालगिरह मनाने के लिए अनुज ने पुलिस से कुछ जरूरी सामान घर पहुंचाने की अपील की. अनुज का संदेश मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी शक्ति सिंह, चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी को साथ लेकर सुरेश चंद्र के घर पहुंचे. पुलिसकर्मी बुजुर्ग दंपति के घर केक और फूलों की माला लेकर पहुंचे थे.

पुलिस ने बुजुर्ग दंपति पर बरसाए फूल

पुलिसकर्मियों के घर पहुंचते ही पहले तो बुजुर्ग दंपति को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जब पुलिस ने घर आने का कारण बताया तो दोनों हैरान रह गए. पुलिस की मौजूदगी में दंपति ने एक-दूसरे को माला पहनाई और केक खिलाया. इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग दंपति पर फूल बरसाए और उन्हें बधाई दी. लॉकडाउन में शादी की सालगिरह मनाने के बाद दंपति खुश नजर आए और उन्होंने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद कहा. नोएडा में रह रहे दंपति के बेटे अनुज ने भी मुरादाबाद पुलिस का शुक्रिया अदा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.