मुरादाबाद: हाथरस जिले में दलित किशोरी के साथ हुई दरिंदगी की घटना को लेकर पूरे देश में रोष व्याप्त है. आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर लोग जहां प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं विपक्ष भी घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर हमलावर है.
बता दें कि हाथरस की घटना के बाद सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही हाथरस जिला प्रशासन की भूमिका को लेकर भी तमाम सवाल उठ रहे हैं. मुरादाबाद लोकसभा सीट से सांसद और सपा नेता एसटी हसन ने हाथरस की घटना को दुखद बताते हुए इसे प्रदेश सरकार की असफलता करार दिया है. प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करने के साथ सांसद ने अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान उठाते हुए आरोप लगाया कि अधिकारी मामले को दबाने की कोशिश में जुटे हैं.
सांसद ने योगी सरकार पर कसा तंज
सांसद एसटी हसन ने कहा कि जब कानून का राज समाप्त हो जाता है तो अपराधी ऐसे ही घटनाओं को अंजाम देते हैं. सरकारी अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश पुलिस के सीनियर अधिकारी जब लोगों को सुरक्षा देने के बजाय रंगदारी वसूलने में जुट जाएं तो भला जनता किस तरह खुद को सुरक्षित रख पाएगी. पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए सांसद एसटी हसन ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह पीड़ित परिवार के साथ है और परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी.
सांसद एसटी हसन ने कहा कि अधिकारी अपनी गलतियों को छुपाने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. सांसद के मुताबिक अपराध के मामलों में बढ़ोतरी और सरकार के नाकाम होने से यही एहसास हो रहा है कि हम लोकतंत्र के बजाय तानाशाही वाली सरकार में जी रहे हैं. मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर उठे सवाल पर सांसद ने कहा कि आम आदमी को न्याय दिलाने में जब सरकार और प्रशासन विफल होता है तो कुदरत न्याय करती है, जो काफी सख्ती से फैसला सुनाती है.