ETV Bharat / state

बसपा के पूर्व मंत्री के बेटे नईम अकबर को हनीट्रैप में फसाने वाली युवती गिरफ्तार - Moradabad girl trapped Naeem Akbar

बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी अकबर हुसैन के बेटे डॉक्टर नईम अकबर को हनीट्रैप में फसाने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
नईम अकबर को हनीट्रैप में फसाने वाली युवती गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 8:10 PM IST

मुरादाबाद: बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी अकबर हुसैन के बेटे डॉक्टर नईम अकबर ने एक युवती पर हनीट्रैप में फंसाकर 15 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाया था. पुलिस ने बुधवार को उस युवती को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया. 30 जून को युवती ने डॉक्टर के मोबाइल पर 15 लाख रुपये की मांग की थी. इसके बाद एसएसपी के आदेश पर युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं, युवती ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर झूठे आरोप में फंसाने की शिकायत की थी.

गौरतलब है कि थाना कुंदरकी क्षेत्र के जलालपुर खास गांव निवसी बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी अकबर के बेटे डॉक्टर नईम अकबर ने एक युवती और उसके परिवार पर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप लगाया था कि डॉक्टर नईम एमएस दिल्ली के अस्पताल में कार्य करते थे. इसी दौरान उनके पड़ोसी गांव की रहने वाली एक युवती ने उन्हें अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. इसके बाद युवती प्यार भरी बात करने लगी थी. साथ ही उनके व्हाट्सएप पर अपनी फोटो भी भेजने लगी.

डॉक्टर नईम ने पुलिस को बताया कि युवती दिल्ली आकर उनसे मिली. इसके बाद वह उसे घुमाने के लिए बाहर लेकर गए. इसके बाद युवती ने उनके मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजनी शुरू कर दी. इस दौरान युवती ने 2 से 3 बार निर्वस्त्र होकर वीडियो कॉल भी की. इसके बाद युवती उनसे रुपये की मांग करने लगी. युवती के रुपयों की मांग धीरे-धीरे बढ़ती गई. रुपये देने से मना करने पर उसने शादी का दवाब बनाना शुरू कर दिया. ईद पर वह अपने घर आए थे. इसी दौरान युवती ने मोबाइल पर उनसे 15 लाख रुपयों की मांग की. रुपये देने से मना करने पर युवती ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी. डॉक्टर ने पुलिस युवती की रिकॉर्डिंग और एक पेन ड्राइव दी. डॉक्टर ने कहा कि युवती ने उन्हें हनीट्रैप के जाल में फंसाया है. उन्होंने इस मामले में अपने परिजनों को जानकारी दी.

इसे भी पढ़े-हनीट्रैप में फंसा पूर्व मंत्री का बेटा, अश्लील वीडियो बनाकर युवती ने मांगे 15 लाख रुपये

वहीं, हनी ट्रैप की आरोपी युवती ने मीडिया के सामने आकर कहा था कि डॉक्टर नईम से उसका प्रेम प्रसंग था. वह शादी करने के वादे पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था. युवती ने न्याय के लिए एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था. लेकिन, न्याय नही मिलने पर मुख्यमंत्री के दरबार में पहुचकर आत्महत्या करने की धमकी दी थी. मुरादाबाद वापस लौटने पर कुंदरकी पुलिस ने हनीट्रैप की आरोपी युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया की हनीट्रैप का एक मामला कुंदरकी थाने से सामने आया है. जिसमे युवती को एक डॉक्टर से 15 लाख रुपये की मांग की गई थी. इस मामले में युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़े-Chandauli News: आलू के नीचे छिपाई गई 70 लाख की हेराेइन बरामद, बाइक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

मुरादाबाद: बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी अकबर हुसैन के बेटे डॉक्टर नईम अकबर ने एक युवती पर हनीट्रैप में फंसाकर 15 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाया था. पुलिस ने बुधवार को उस युवती को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया. 30 जून को युवती ने डॉक्टर के मोबाइल पर 15 लाख रुपये की मांग की थी. इसके बाद एसएसपी के आदेश पर युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं, युवती ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर झूठे आरोप में फंसाने की शिकायत की थी.

गौरतलब है कि थाना कुंदरकी क्षेत्र के जलालपुर खास गांव निवसी बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी अकबर के बेटे डॉक्टर नईम अकबर ने एक युवती और उसके परिवार पर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप लगाया था कि डॉक्टर नईम एमएस दिल्ली के अस्पताल में कार्य करते थे. इसी दौरान उनके पड़ोसी गांव की रहने वाली एक युवती ने उन्हें अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. इसके बाद युवती प्यार भरी बात करने लगी थी. साथ ही उनके व्हाट्सएप पर अपनी फोटो भी भेजने लगी.

डॉक्टर नईम ने पुलिस को बताया कि युवती दिल्ली आकर उनसे मिली. इसके बाद वह उसे घुमाने के लिए बाहर लेकर गए. इसके बाद युवती ने उनके मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजनी शुरू कर दी. इस दौरान युवती ने 2 से 3 बार निर्वस्त्र होकर वीडियो कॉल भी की. इसके बाद युवती उनसे रुपये की मांग करने लगी. युवती के रुपयों की मांग धीरे-धीरे बढ़ती गई. रुपये देने से मना करने पर उसने शादी का दवाब बनाना शुरू कर दिया. ईद पर वह अपने घर आए थे. इसी दौरान युवती ने मोबाइल पर उनसे 15 लाख रुपयों की मांग की. रुपये देने से मना करने पर युवती ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी. डॉक्टर ने पुलिस युवती की रिकॉर्डिंग और एक पेन ड्राइव दी. डॉक्टर ने कहा कि युवती ने उन्हें हनीट्रैप के जाल में फंसाया है. उन्होंने इस मामले में अपने परिजनों को जानकारी दी.

इसे भी पढ़े-हनीट्रैप में फंसा पूर्व मंत्री का बेटा, अश्लील वीडियो बनाकर युवती ने मांगे 15 लाख रुपये

वहीं, हनी ट्रैप की आरोपी युवती ने मीडिया के सामने आकर कहा था कि डॉक्टर नईम से उसका प्रेम प्रसंग था. वह शादी करने के वादे पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था. युवती ने न्याय के लिए एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था. लेकिन, न्याय नही मिलने पर मुख्यमंत्री के दरबार में पहुचकर आत्महत्या करने की धमकी दी थी. मुरादाबाद वापस लौटने पर कुंदरकी पुलिस ने हनीट्रैप की आरोपी युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया की हनीट्रैप का एक मामला कुंदरकी थाने से सामने आया है. जिसमे युवती को एक डॉक्टर से 15 लाख रुपये की मांग की गई थी. इस मामले में युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़े-Chandauli News: आलू के नीचे छिपाई गई 70 लाख की हेराेइन बरामद, बाइक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.