ETV Bharat / state

मुरादाबाद: मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को बदमाशों ने मारी गोली - attempted murder in moradabad

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

miscreants shot to youth
अश्वनी का कुछ लोगों से विवाद चला आ रहा था
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 4:22 PM IST

मुरादाबाद: जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने से घायल युवक को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. शुरुआती पूछताछ में मामला पुरानी रंजिश का सामने आया है.

मूल रूप से जनपद के मूंढ़ापांडे थाना क्षेत्र के रहने वाले अश्वनी पिछले सात सालों से मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार कॉलोनी में पत्नी और बच्चों के साथ किराए के कमरे में रह रहे थे. परिजनों के मुताबिक अश्वनी को गोली किसने मारी उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि अश्वनी का कुछ लोगों से विवाद चला आ रहा था.

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. मौके पर पहुंचे अधिकारियों के मुताबिक अश्वनी की पत्नी ने कुछ लोगों से रंजिश की बात बताई है, जिसकी पड़ताल की जा रहीं हैं. पुलिस के मुताबिक परिजनों द्वारा मामले में जो तहरीर दी जाएगी, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. गोली लगने से घायल अश्वनी की हालत नाजुक बताई जा रही है.

पॉश कालोनी बुद्धि विहार में हुई इस घटना के बाद हड़कम्प मचा हुआ हैं. पुलिस मामले की जांच कर रहीं है साथ ही अश्वनी द्वारा किराए के मकान में रहने को लेकर भी हैरान है. अश्वनी किसान परिवार से ताल्लुक रखते है और गांव में उनका अपना खुद का मकान भी है.

मुरादाबाद: जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने से घायल युवक को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. शुरुआती पूछताछ में मामला पुरानी रंजिश का सामने आया है.

मूल रूप से जनपद के मूंढ़ापांडे थाना क्षेत्र के रहने वाले अश्वनी पिछले सात सालों से मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार कॉलोनी में पत्नी और बच्चों के साथ किराए के कमरे में रह रहे थे. परिजनों के मुताबिक अश्वनी को गोली किसने मारी उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि अश्वनी का कुछ लोगों से विवाद चला आ रहा था.

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. मौके पर पहुंचे अधिकारियों के मुताबिक अश्वनी की पत्नी ने कुछ लोगों से रंजिश की बात बताई है, जिसकी पड़ताल की जा रहीं हैं. पुलिस के मुताबिक परिजनों द्वारा मामले में जो तहरीर दी जाएगी, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. गोली लगने से घायल अश्वनी की हालत नाजुक बताई जा रही है.

पॉश कालोनी बुद्धि विहार में हुई इस घटना के बाद हड़कम्प मचा हुआ हैं. पुलिस मामले की जांच कर रहीं है साथ ही अश्वनी द्वारा किराए के मकान में रहने को लेकर भी हैरान है. अश्वनी किसान परिवार से ताल्लुक रखते है और गांव में उनका अपना खुद का मकान भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.