मुरादाबाद: जिले में एक सिपाही नाबालिक लड़की से शादी करने के लिए बारात लेकर पहुंच गया. सूचना मिलने पर मानव तस्करी रोकथाम इकाई, बाल संरक्षण इकाई और पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर शादी रुकवाई. लड़की के परिवार वालो को शादी बालिग होने के बाद करने की चेतावनी देकर छोड़ा.
नाबालिक लड़की से शादी करने पहुंचा सिपाही
- जिले में एक सिपाही नाबालिक लड़की से शादी करने के लिए पहुंचा.
- सिपाही बदायूं का रहने वाला है और मुरादाबाद के कटघर थाने में तैनात है.
- गुरुवार को देर रात बरात मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार मोहल्ले में आई थी.
- नाबालिग से सिपाही की शादी करने की सूचना मिलते ही जिला प्रोबेशन अधिकारी ने टीम बनाकर मौके पर भेजा.
- टीम में मानव तस्करी रोकथाम ईकाई, बाल कल्याण समिति के अलावा बाल संरक्षण ईकाई और चाइल्ड लाइन के सदस्य पहुंचकर शादी को रुकवाया.
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: प्रदेश सरकार के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, नेशनल हाइवे किया जाम
बालिग होने के बाद ही करे लड़की की शादी
लड़की और लड़के वाले दुल्हन को 19 साल का बता रहे थे. टीम ने उनसे प्रमाण पत्र मांगा तो काफी देर बाद पिता लड़की का कक्षा 6 का प्रमाण पत्र लाए. उसमें उसकी उम्र 16 साल चार महीने निकली, जबकि सिपाही की उम्र करीब 28 साल है. दोनों परिवार वालों ने लिखकर दे दिया कि लड़की की बालिग होने तक शादी नहीं होगी. शादी की सूचना मिले तो हमारे खिलाफ कार्रवाई कर दी जाए.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली अग्निकांडः मुरादाबाद पहुंचे तीन शव, किया गया अंतिम संस्कार
सूचना मिली थी कि एक नाबालिक लड़की की शादी हो रही है. सूचना मिलने के बाद मौके पर आकर लड़की का जन्म प्रमाण पत्र देखा तो लड़की नाबालिक निकली. जिसके बाद शादी को रुकवा दिया गया है. लड़की के परिवार चेतावनी दी गयी है कि शादी उसकी उम्र पूरी होने से पहले होती है तो आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करा दी जाएगी.
- नीतू सक्सेना, बाल कल्याण समिति सदस्य