मुरादाबाद: संसद में अपनी टिप्पणी को लेकर चर्चा में आए रामपुर के सांसद आजम खां के खिलाफ भाजपा ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. जिले के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पंचायती राज राज्यमंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष संविधान के मुताबिक आजम पर कठोर कार्रवाई करें. आजम खान पर निशाना साधते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि आजम पहले भी महिलाओं के खिलाफ अमर्यादित बयान देते आएं हैं.
आजम के बयान पर कार्रवाई की मांग
- तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान रामपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर संसद पहुंचे आजम खान अपने विवादित बयान के चलते मुश्किलों में हैं.
- आजम की टिप्पणी के बाद मचा बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है और लोकसभा अध्यक्ष ने भी उन्हें माफी मांगने को कहा है.
- आजम के बयान के बाद भाजपा उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है.
- उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भूपेंद्र चौधरी ने आजम पर कार्रवाई की मांग की और खुद को चर्चाओं में रखने के लिए पहले भी ऐसे बयान देने का आरोप लगाया.
समाजवादी पार्टी की सरकार में आजम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन अब लोग दोबारा कार्रवाई की मांग को लेकर सामने आए हैं. लिहाजा कानून अपना काम कर रहा है और मामले की जांच जारी है. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि आजम दोषी होंगे तो कानून के अनुसार कार्रवाई होगी.
-भूपेंद्र चौधरी, पंचायती राज राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश