ETV Bharat / state

मुरादाबाद: प्रेमिका के चलते व्यापारी ने खुद रची लूट की साजिश - loot in moradabad

मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले चावल व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक चावल व्यापारी ने लूट की झूठी सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

fake robbery in moradabad
फर्जी लूट के मामले में गिरफ्तार व्यापारी
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 7:16 PM IST

मुरादाबाद: तीन अगस्त सोमवार को जनपद के मुगलपुरा क्षेत्र में चावल व्यापारी शुएब के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. रामपुर जनपद के रहने वाले शुएब चावल व्यापारी है और उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी कि ऑटो सवार दो बदमाशों ने उन्हें नशा सुंघाकर उनके पास रखें तीन लाख रुपये लूट लिए. स

सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़े व्यापारी ने स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और शुरुआत में ही घटना के संदिग्ध होने की आशंका जताई थी. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच और व्यापारी के मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर घटना का खुलासा कर दिया.

एसपी सिटी अमित आंनद ने बताया कि व्यापारी शुएब का जबलपुर में रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शुएब ने युवती को मिलने के लिए दिल्ली बुलाया था, जिसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी. पैसों का इंतजाम करने के लिए शुएब ने दुकान में रखें एक लाख छब्बीस हजार रुपये की नगदी चोरी की और परिवार के सवालों से बचने के लिए लूट का झूठा नाटक रचा.

पुलिस ने शुएब की निगरानी शुरू की तो घटना के दूसरे दिन उसके दिल्ली जाने और फिर वापस आने की पुष्टि हुई. पुलिस ने जब शुएब से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने फर्जी सूचना देने की बात कबूल ली और दुकान से चोरी की गई रकम भी बरामद करवाई. पुलिस ने शुएब को फर्जी सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है.

मुरादाबाद: तीन अगस्त सोमवार को जनपद के मुगलपुरा क्षेत्र में चावल व्यापारी शुएब के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. रामपुर जनपद के रहने वाले शुएब चावल व्यापारी है और उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी कि ऑटो सवार दो बदमाशों ने उन्हें नशा सुंघाकर उनके पास रखें तीन लाख रुपये लूट लिए. स

सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़े व्यापारी ने स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और शुरुआत में ही घटना के संदिग्ध होने की आशंका जताई थी. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच और व्यापारी के मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर घटना का खुलासा कर दिया.

एसपी सिटी अमित आंनद ने बताया कि व्यापारी शुएब का जबलपुर में रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शुएब ने युवती को मिलने के लिए दिल्ली बुलाया था, जिसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी. पैसों का इंतजाम करने के लिए शुएब ने दुकान में रखें एक लाख छब्बीस हजार रुपये की नगदी चोरी की और परिवार के सवालों से बचने के लिए लूट का झूठा नाटक रचा.

पुलिस ने शुएब की निगरानी शुरू की तो घटना के दूसरे दिन उसके दिल्ली जाने और फिर वापस आने की पुष्टि हुई. पुलिस ने जब शुएब से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने फर्जी सूचना देने की बात कबूल ली और दुकान से चोरी की गई रकम भी बरामद करवाई. पुलिस ने शुएब को फर्जी सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.