ETV Bharat / state

मुरादाबाद में विवाहिता की मौत, ससुरालियों पर लगा दहेज हत्या का आरोप - मुरादाबाद हिंदी समाचार

मुरादाबाद में अधिक दहेज के लालच में ससुरालियों ने शादी के 8 साल बाद विवाहिता की हत्या कर दी. मायके पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

शाइस्ता के शादी की फोटो.
शाइस्ता के शादी की फोटो.
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 10:45 AM IST

मुरादाबाद: भोजपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की मौत के बाद पुलिस ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. मृतका की आठ महीने पहले शादी हुई थी. मायके पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, साथ ही आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

दहेज में गाड़ी नहीं मिलने से नाराज था पति

भोजपुर थाना क्षेत्र के घासमंडी मौहल्ले के रहने वाले जुबेर आलम की शादी डिलारी क्षेत्र की रहने वाली शाइस्ता बी से हुई थी. दोनों की शादी आठ महीने पहले हुई थी. शादी के बाद से ही जुबेर आलम और उसका परिवार दहेज की मांग को लेकर शाइस्ता को प्रताड़ित करने लगा. मायके पक्ष के मुताबिक जुबेर आलम शाइस्ता से दहेज में गाड़ी नहीं मिलने से नाराज था और लगातार गाड़ी दिलाने की मांग करता था. शाइस्ता द्वारा विरोध करने पर उसके साथ अक्सर मारपीट की जाती थी. बेटी के भविष्य के लिए परिजनों ने जुबेर आलम को साढ़े पांच लाख रुपये भी दिए थे, लेकिन वह 10 लाख की मांग कर रहा था. बृहस्पतिवार को जुबेर आलम ने अपने ससुर को फोन करके शाइस्ता की करेंट लगने से मौत होने की बात बताई, जिसके बाद परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे.

तीन ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मौके पर पहुंचे शाइस्ता के पिता और भाइयों ने ससुरालियों से मौत की असल वजह पूछी, तो वे लोग जवाब नहीं दे पाए. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. परिजनों के मुताबिक शाइस्ता की गला घोंट कर हत्या की गई है. उसके गले पर निशान भी मौजूद पाए गए. परिजनों ने शाइस्ता के पति जुबेर आलम, सास और ससुर पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

शाइस्ता की मौत के बाद परिजन सदमे में हैं. परिजनों का कहना है कि अपनी सामर्थ के मुताबिक दान-दहेज दिया था, लेकिन लालची ससुराली गाड़ी की मांग पर अड़े रहे. परिजनों ने कुछ महीने पहले पंचायत कर मामले को सुलझाने की भी कोशिश की थी बावजूद इसके शाहिस्ता को दहेज के लिए अपनी जान गंवानी पड़ी.

फोरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. मृतका के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत की असल वजह सामने आ सके. इसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

-अनुज कुमार, सीओ ठाकुरद्वारा

मुरादाबाद: भोजपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की मौत के बाद पुलिस ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. मृतका की आठ महीने पहले शादी हुई थी. मायके पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, साथ ही आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

दहेज में गाड़ी नहीं मिलने से नाराज था पति

भोजपुर थाना क्षेत्र के घासमंडी मौहल्ले के रहने वाले जुबेर आलम की शादी डिलारी क्षेत्र की रहने वाली शाइस्ता बी से हुई थी. दोनों की शादी आठ महीने पहले हुई थी. शादी के बाद से ही जुबेर आलम और उसका परिवार दहेज की मांग को लेकर शाइस्ता को प्रताड़ित करने लगा. मायके पक्ष के मुताबिक जुबेर आलम शाइस्ता से दहेज में गाड़ी नहीं मिलने से नाराज था और लगातार गाड़ी दिलाने की मांग करता था. शाइस्ता द्वारा विरोध करने पर उसके साथ अक्सर मारपीट की जाती थी. बेटी के भविष्य के लिए परिजनों ने जुबेर आलम को साढ़े पांच लाख रुपये भी दिए थे, लेकिन वह 10 लाख की मांग कर रहा था. बृहस्पतिवार को जुबेर आलम ने अपने ससुर को फोन करके शाइस्ता की करेंट लगने से मौत होने की बात बताई, जिसके बाद परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे.

तीन ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मौके पर पहुंचे शाइस्ता के पिता और भाइयों ने ससुरालियों से मौत की असल वजह पूछी, तो वे लोग जवाब नहीं दे पाए. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. परिजनों के मुताबिक शाइस्ता की गला घोंट कर हत्या की गई है. उसके गले पर निशान भी मौजूद पाए गए. परिजनों ने शाइस्ता के पति जुबेर आलम, सास और ससुर पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

शाइस्ता की मौत के बाद परिजन सदमे में हैं. परिजनों का कहना है कि अपनी सामर्थ के मुताबिक दान-दहेज दिया था, लेकिन लालची ससुराली गाड़ी की मांग पर अड़े रहे. परिजनों ने कुछ महीने पहले पंचायत कर मामले को सुलझाने की भी कोशिश की थी बावजूद इसके शाहिस्ता को दहेज के लिए अपनी जान गंवानी पड़ी.

फोरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. मृतका के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत की असल वजह सामने आ सके. इसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

-अनुज कुमार, सीओ ठाकुरद्वारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.