मुरादाबाद: जनपद के कटघर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. युवक की हत्या का आरोप पड़ोसी परिवार के सदस्यों पर है, जो घटना के बाद से फरार हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों में पिछले काफी समय से रंजिश चली आ रहीं थी. एक साल पहले भी एक युवक की हत्या कर दी गयी थी. एक साल पहले हुई हत्या के मामले में मृतक और उसके दो भाई आरोपी थे और कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूट कर घर आये थे. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.
कटघर थाना क्षेत्र के दौड़बाग गांव में बुधवार सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. मारपीट के बाद मामला बढ़ा तो दोनों पक्षों में फायरिंग हो गयी, जिसमें आमिर नाम के युवक को गोली लग गयी. परिजन घायल आमिर को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. आमिर की मौत के बाद परिजनों में हड़कम्प मच गया,जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. पुलिस ने मृतक आमिर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में दोनों पक्षों के बीच रंजिश और एक साल पहले एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है.
एसपी सिटी अमित आंनद के मुताबिक हत्या का आरोप परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले रमजानी पक्ष पर लगाया है, जिसकी जांच की जा रही है. एक साल पहले रमजानी पक्ष के एक युवक की हत्या हुई थी, जिसका आरोप मृतक आमिर और उसके दो भाइयों पर था. मृतक आमिर और उसका एक भाई कुछ दिन पहले ही जमानत पर रिहा हुए थे तभी से वादी पक्ष हत्या का बदला लेने की योजना बना रहा था.