मुरादाबाद: सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ डिस्को करना एक युवक को भारी पड़ गया. एक ऐप पर युवक तमंचे के साथ डांस कर रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
तमंचे के साथ डांस करना युवक को पड़ा भारी
- मामला जिले के मैनाठेर थाना क्षेत्र के ललवारा गांव का है.
- यहां स्थानीय निवासी बिलाल ने एक ऐप पर तमंचे के साथ डांस का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
- सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो की जानकारी पुलिस अधिकारियों तक पहुंची.
- पुलिस ने जांच करने के बाद बिलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
- वहीं पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें- युवकों का बर्थडे पार्टी में तमंचों से केक काटने का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और देशी तमंचे के साथ वीडियो बनाने का यह मामला भी निगरानी के दौरान पकड़ में आया. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
-महेंद्र शुक्ल, सीओ