मुरादाबाद: यूपी के जेल मंत्री और अपना दल (अनुप्रिया गुट) के कद्दावर नेता जय कुमार सिंह 'जैकी' एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुरादाबाद पहुंचे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि जहां पहले की सरकारों में अपराधी जिलों के अंदर बैठकर गंभीर घटनाओं को अंजाम देते थे. वहीं अब इस तरह की घटनाओं पर योगी सरकार में पूरी तरह अंकुश लगा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में जेल की क्षमताओं में वृद्धि करते हुए एक लाख कैदियों को रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. इसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं.
क्षमता को बढ़ाकर किया जाएगा एक लाख
कारागार मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश की सभी जेलों में 59 हजार कैदियों को रखने की क्षमता है. कुछ जनपदों को अगर छोड़ दिया जाए तो अधिकतर जनपदों में बंदियों की क्षमता से अधिक संख्या में बंदी जेलों में निरुद्ध हैं. ऐसे में जेलों में बंदियों की क्षमता को बढ़ाते हुए एक लाख तक करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार नए जेलों का निर्माण करवा रही है.
लगातार हो रही है सुविधाओं में बढ़ोतरी
जेल राज्यमंत्री ने जेल में सुविधाओं की बात करते हुए कहा कि मौजूदा समय में सभी कारागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा का संचालन शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग बैरकों में अन्य तरह की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जा रही है. इसके साथ ही जेलों की सुरक्षा पहले के मुकाबले अब और मजबूत हो गई है. हम सीसीटीवी सर्विलांस के जरिए भी सभी जेलों पर नजर रख रहे हैं.
मुरादाबाद मंडल में जल्द शुरू होगा नए जेलों का निर्माण
मुरादाबाद मंडल की बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुरादाबाद जिले के साथ-साथ अमरोहा और संभल जिले में भी नए जिलों का निर्माण करने की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है. मुरादाबाद में जमीन खरीद की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. जेल निर्माण को लेकर आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी जेल में सुविधाओं की बढ़ोतरी और नए कारागार के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है, जिससे आने वाले समय में संख्या से अधिक बंदियों वाले जेलों का भार कम होगा.