मुरादाबाद: जनपद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित रेलवे कॉलोनी में मंगलवार को लोगों ने एक जीआरपी सिपाही को महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ कर पुलिस को सौप दिया. लोगों के मुताबिक जीआरपी सिपाही रेलवे के बन्द मकान में अक्सर महिला को लेकर आता था और विरोध करने पर धमकी देता था.
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस सिपाही और महिला को लेकर थाने पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुटी थी कि सिपाही की पत्नी ने पति के साथ पकड़ी गई महिला को अपनी बहन बताकर मामले को उलझा दिया. पुलिस सिपाही की पत्नी के दावों की जांच कर रही है. वहीं स्थानीय लोग इस दावे को पति को बचाने की कवायद मान रहे हैं.
जीआरपी सिपाही महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया
- रेलवे कॉलोनी में पिछले कई दिनों से एक सिपाही महिला को लेकर जाता था.
- जीआरपी मुरादाबाद में तैनात अनुराग नाम के सिपाही की हरकत का स्थानीय लोग विरोध भी जताते थे.
- सिपाही वर्दी का रौब दिखाकर उनको चुप करा देता था.
- मंगलवार को सिपाही फिर महिला के साथ बन्द पड़े मकान में गया.
- मौहल्ले वालों ने उसे घेर लिया और दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें- एटा: सिपाही पर लगा युवती के अपहरण का आरोप, डीआईजी ने कहा हर स्तर पर होगी कार्रवाई
लोगों ने सिपाही पर लगाया आरोप
- स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए हंगामा होने लगा.
- इसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया और सिपाही और महिला को मझोला थाने ले जाया गया.
सिपाही की पत्नि ने महिला को बताया खुद की बहन
- स्थानीय लोगों की तहरीर पर पुलिस सिपाही अनुराग और महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वाली थी.
- सिपाही की पत्नि ने पति को निर्दोष बताया..
- सिपाही की पत्नी का दावा था कि उसके पति के साथ पकड़ी गई महिला उसकी बहन है.
- हालांकि अपने दावे की पुष्टि के लिए महिला कोई ठोस साक्ष्य पेश नहीं कर पाई.
इस दौरान स्थानीय लोगों ने आरोपी सिपाही के खिलाफ आक्रोश को देखते हुए सिपाही और महिला को शांतिभंग में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.
जीआरपी सिपाही के महिला के साथ पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोग रेलवे कॉलोनी के बन्द पड़े मकानों में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने का आरोप लगा रहें हैं. पुलिस के मुताबिक जिस मकान में सिपाही को महिला के साथ पकड़ने का दावा किया जा रहा है, उस मकान के असल स्वामी को भी तलाश की जा रही है.
-आदित्य, सीओ