मुरादाबाद: जिले में 16 अप्रैल को कटघर थाना स्थित गोविंदनगर निवासी 63 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. कोरोना पॉजिटिव मिलने से शहर में एक नया हॉटस्पॉट एरिया बन गया. बता दें कि इस हॉटस्पॉट एरिये को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. साथ ही पूरे क्षेत्र में दमकल की गाड़ियों से सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है. वहीं मेडिकल टीम घर घर जाकर सर्वे कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है. इस दौरान हॉटस्पॉट एरिया में अगर कोई उल्लंघन करता पाया गया तो उसके विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
जिले के थाना कटघर के गोविंदनगर इलाके में रहने वाली महिला की दो दिन पहले कोरोंना टेस्ट रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद पूरे इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था. साथ ही प्रशासनिक अधिकारी ने अपनी मौजूदगी में पूरे क्षेत्र में दमकल विभाग की गाड़ियों से सैनिटाइजर छिड़काव करवाया. वहीं इस इलाके में लॉकडाउन का कडाई से पालन करने के लिए किसी को भी घर से बाहर न निकलने के आदेश दे दिए गए है.
घर-घर जाकर जांच कर रही स्वास्थ्य टीम
साथ ही हॉटस्पॉट इलाके की सारी दुकानों को भी बंद करवा दिया गया है. पूरे इलाके में मेडिकल टीम घर- घर जाकर सर्वे करने में जुट गई है. वहीं स्वास्थ विभाग की टीम घरों में जाकर सबका स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ- साथ परिवार के सदस्यों की ट्रेवल हिस्ट्री की भी जानकारी ले रही है. जिससे किसी भी व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री या महिला के सम्पर्क की जानकारी मिले तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा तुरंत उसे क्वारंटाइन कर सके.
इसे भी पढ़ें: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 1084, 17 की मौत
हॉटस्पॉट एरिया में प्रवेश करने पर होगी कार्रवाई
एडीएम सिटी राजेंद्र सेंगर का कहना है कि गोविंद नगर हॉटस्पॉट को हम चेक करने आए हुए हैं. साथ ही हॉटस्पॉट के एरिये के 1 किलोमीटर के दायरे को सील किया गया है. यहां की सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है. वहीं आवश्यक सेवा से जुड़े कर्मचारी स्वास्थ कर्मी, नगर निगम कर्मी, पुलिसकर्मी ही हॉटस्पॉट एरिया में प्रवेश कर सकते हैं. यदि कोई अन्य इस क्षेत्र में प्रवेश करते पाया गया तो उसके विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.