मुरादाबाद: मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया. अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुतिस उस फरार बदमाश की तलाश कर रही है. घायल बंटी पहले भी आपराधिक मामलों को अंजाम दे चुका है.
- कटघर थाना क्षेत्र के डियर पार्क के सामने पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया.
- युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.
- फायरिंग में एक आरोपी को गोली लग गई और वह सड़क पर बाइक सहित गिर गया.
- मुठभेड़ में बाइक के पीछे बैठा एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
- पुलिस ने घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत ठीक है.
- घायल आरोपी बरेली के बारादरी क्षेत्र का रहने वाला बंटी है जो शातिर अपराधी है.
आरोपी बंटी ने मुरादाबाद जनपद में दो लूट की घटनाओं को भी अंजाम दे चुका है. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिंक टीम को भी बुलाया गया. पुलिस की टीम फरार दूसरे बदमाश की तलाश कर रहीं है. पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश के पास से एक तमंचा और एक लूट का मोबाइल बरामद हुआ है.