ETV Bharat / state

मुरादाबाद: युवती की हत्या कर शव को तालाब में फेंका - मुरादाबाद पुलिस

यूपी के मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक युवती की हत्या करने के बाद शव को तालाब किनारे फेंका गया है.

etv bharat
युवती की हत्या कर तालाब में फेंका गया शव
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 3:11 AM IST

मुरादाबाद: जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवती की हत्या करने के बाद शव को तलाब में फेंका गया था और अज्ञात हत्यारों ने पहचान छिपाने के लिए शव का चेहरा जला दिया था. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही युवती की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों से सम्पर्क किया गया है. मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं. जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

जिले में अज्ञात युवतियों के शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले कुछ सालों में नेशनल हाइवे किनारे अज्ञात युवतियों के शव मिलने के कई मामले सामने आए हैं. ताजा मामला कुंदरकी थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव स्थित एक तालाब का है. जहां शुक्रवार की देर शाम एक अज्ञात युवती का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. स्थानीय लोगों ने तालाब किनारे शव होने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आलाधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई. सूचना पर मुरादाबाद से फोरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया. मृतका की उम्र लगभग बीस साल है और उसके शरीर पर चोटों के कई निशान पाए गए. मृतका के चेहरे को बुरी तरह जलाया गया था, जिसके चलते उसकी पहचान करना आसान नहीं है. पुलिस के मुताबिक युवती की हत्या करने के बाद शव को तालाब किनारे फेंकने की आशंका है.

अज्ञात युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. एसपी देहात विद्या सागर मिश्र के मुताबिक युवती का शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों से भी शव की शिनाख्त कराई गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस ने आसपास के जनपदों में युवती के शव की तस्वीरें भेजी हैं. जिसके आधार पर उसकी पहचान हो सके. कुंदरकी थाने में अज्ञात के खिलाफ युवती की हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

मुरादाबाद: जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवती की हत्या करने के बाद शव को तलाब में फेंका गया था और अज्ञात हत्यारों ने पहचान छिपाने के लिए शव का चेहरा जला दिया था. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही युवती की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों से सम्पर्क किया गया है. मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं. जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

जिले में अज्ञात युवतियों के शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले कुछ सालों में नेशनल हाइवे किनारे अज्ञात युवतियों के शव मिलने के कई मामले सामने आए हैं. ताजा मामला कुंदरकी थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव स्थित एक तालाब का है. जहां शुक्रवार की देर शाम एक अज्ञात युवती का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. स्थानीय लोगों ने तालाब किनारे शव होने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आलाधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई. सूचना पर मुरादाबाद से फोरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया. मृतका की उम्र लगभग बीस साल है और उसके शरीर पर चोटों के कई निशान पाए गए. मृतका के चेहरे को बुरी तरह जलाया गया था, जिसके चलते उसकी पहचान करना आसान नहीं है. पुलिस के मुताबिक युवती की हत्या करने के बाद शव को तालाब किनारे फेंकने की आशंका है.

अज्ञात युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. एसपी देहात विद्या सागर मिश्र के मुताबिक युवती का शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों से भी शव की शिनाख्त कराई गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस ने आसपास के जनपदों में युवती के शव की तस्वीरें भेजी हैं. जिसके आधार पर उसकी पहचान हो सके. कुंदरकी थाने में अज्ञात के खिलाफ युवती की हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.