मुरादाबाद: कोरोना संक्रमण के चलते जिंदगी की जंग हारने वाले डॉक्टर निजामुद्दीन का देर शाम अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद रहीं. वहीं मृतक डॉक्टर के परिजनों को पीपीई किट पहनाई गई. साथ ही इस दौरान बहुत कम लोगों को ही कब्रिस्तान तक आने की इजाजत दी गयी.
डॉक्टर के शव का किया गया अंतिम संस्कार
जनपद में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती डॉक्टर निजामुद्दीन की मौत हो गई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है. मृतक डॉक्टर निजामुद्दीन ताजपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थे और पिछले दिनों कोरोना कंट्रोल रूम में ड्यूटी कर रहें थे. कोरोना संक्रमण होने के बाद डॉक्टर निजामुद्दीन को टीएमयू स्थित कोरोना वार्ड में तैनात किया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
डॉक्टर की मौत के बाद सोमवार की शाम कड़ें एहतियात के बीच उनके शव को अस्पताल से कब्रिस्तान लाया गया, जहां परिवार के कुछ सदस्यों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार करने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एम्बुलेंस और गाड़ियों को सैनिटाइज किया. इस दौरान ईदगाह के पास लोगों की आवाजाही पूरी तरह बन्द कर दी गई थी. वहीं कब्रिस्तान के पास सुपुर्द-ए-खाक को ड्रोन कैमरे से रिकार्ड किया गया.