ETV Bharat / state

मुरादाबाद: लॉकडाउन के 563 पेटी अवैध शराब बरामद, चार गिरफ्तार - चार आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पुलिस ने 563 पेटी अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर देर रात एक घर में दबिश दी जहां यह शराब बरामद की गई. फिलहाल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अवैध शराब बरामद
अवैध शराब बरामद
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 1:19 PM IST

मुरादाबाद: जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में तस्करी कर लाई गई शराब का जखीरा बरामद किया है. लॉकडाउन के दौरान शराब तस्कर महंगी कीमत पर शराब की सप्लाई शहर के कई क्षेत्रों में कर रहे थे. पुलिस ने तस्करी की शराब के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन महिलाएं शामिल हैं. शुरुआती जांच में तस्करी की शराब हरियाणा और अरुणाचल से लाने की पुष्टि हुई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके सम्पर्कों को तलाशने में जुटी है.

मूंढापांडे थाना क्षेत्र में पुलिस को लॉकडाउन के दौरान शराब बेचे जाने की जानकारी मिल रही थी. इसके बाद देर रात मुखबिर की सूचना पर एक घर में दबिश दी गई. पुलिस ने दबिश के दौरान घर में रखी अंग्रेजी शराब की 563 पेटियां बरामद की है, जिनमें लाखों रुपये मूल्य की शराब रखी गयी थी. लॉकडाउन घोषित होने के बाद शराब तस्कर बड़े पैमाने पर इस शराब को शहर के कई क्षेत्रों में सप्लाई कर रहे थे. साथ ही दोगुनी कीमत वसूल रहे थे. पकड़ी गई शराब हरियाणा और अरुणाचल से लॉकडाउन से पहले लाई गई थी और अब उसे बेचा जा रहा था.

पुलिस ने तस्करी की शराब जमा करने और बेचने के आरोप में तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही आबकारी विभाग को मामले की जानकारी दी गई है. शराब तस्करी के इस गिरोह में कौन-कौन शामिल है और मुख्य आरोपी कौन है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 250

मुरादाबाद: जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में तस्करी कर लाई गई शराब का जखीरा बरामद किया है. लॉकडाउन के दौरान शराब तस्कर महंगी कीमत पर शराब की सप्लाई शहर के कई क्षेत्रों में कर रहे थे. पुलिस ने तस्करी की शराब के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन महिलाएं शामिल हैं. शुरुआती जांच में तस्करी की शराब हरियाणा और अरुणाचल से लाने की पुष्टि हुई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके सम्पर्कों को तलाशने में जुटी है.

मूंढापांडे थाना क्षेत्र में पुलिस को लॉकडाउन के दौरान शराब बेचे जाने की जानकारी मिल रही थी. इसके बाद देर रात मुखबिर की सूचना पर एक घर में दबिश दी गई. पुलिस ने दबिश के दौरान घर में रखी अंग्रेजी शराब की 563 पेटियां बरामद की है, जिनमें लाखों रुपये मूल्य की शराब रखी गयी थी. लॉकडाउन घोषित होने के बाद शराब तस्कर बड़े पैमाने पर इस शराब को शहर के कई क्षेत्रों में सप्लाई कर रहे थे. साथ ही दोगुनी कीमत वसूल रहे थे. पकड़ी गई शराब हरियाणा और अरुणाचल से लॉकडाउन से पहले लाई गई थी और अब उसे बेचा जा रहा था.

पुलिस ने तस्करी की शराब जमा करने और बेचने के आरोप में तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही आबकारी विभाग को मामले की जानकारी दी गई है. शराब तस्करी के इस गिरोह में कौन-कौन शामिल है और मुख्य आरोपी कौन है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 250

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.