मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एसएसपी कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब किसान अपनी पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंच गया. गनीमत रही कि वक्त रहते पुलिस को किसान की मंशा का पता चल गया और किसान को हिरासत में ले लिया गया. पीड़ित किसान का आरोप था कि दबंग पड़ोसी से हुए विवाद में पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है.
दबंगों से परेशान किसान ने की आत्महत्या की कोशिश
- मामला जिले के कांठ थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव से जुड़ा हुआ है.
- पीड़ित का आरोप है कि दबंग पड़ोसी ने उसके घर के नाली के ऊपर ही अपना मकान बना दिया, जिससे उसके घर के पानी की निकासी बंद दो गई है.
- किसान ने इसकी शिकायत पूर्व में पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.
- आरोपी पीड़ित और उसके परिवार को लगातार परेशान करते हैं.
- पीड़ितों का कहना है कि दबंगों ने घर में घुसकर बेटी के साथ मारपीट की और उसे आते जाते हुए तंग करते हैं.
- पीड़ित ने कई बार पुलिस में शिकायत कर चुका है, लेकिन पुलिस और दबंगों की मिलीभगत से उसकी मदद नहीं की गई.
- मायूस किसान का कहना था कि उसके पास आत्मदाह का कदम उठाने के सिवाय कोई रास्ता नहीं है.
एक परिवार की शिकायत है कि उसके पड़ोसी से रास्ते और पानी निकास को लेकर विवाद चल रहा है. जिसके चलते पुलिस उसकी कोई मदद नहीं कर रही है. पूरे मामले की जांच दोबारा से करवाई की जाएगी. पहले भी किसान की शिकायत पर गांव के तीन लोगों को शांति भंग की धारा में चालान किया जा चुका है.
-उदय शंकर सिंह , एसपी देहात