ETV Bharat / state

मुरादाबाद: डीजल टंकी काटते समय हुआ विस्फोट, एक युवक की मौत - डीजल टंकी काटते समय हुआ विस्फोट

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक युवक गैस के टैंक को काट रहा था. अचानक उसी समय टैंक में विस्फोट हो गया, जिससे युवक बुरी तरह जल गया, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

डीजल टंकी काटते समय हुआ विस्फोट.
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 9:45 PM IST

मुरादाबाद: जनपद में उस समय एक बड़ी घटना हो गई जब एक डीजल टैंक को काटते समय उसमें धमाके के बाद आग लग गयी. इसकी चपेट में आए एक युवक का शरीर आग का गोला बन गया, जिसकी इलाज के दौरान दिल्ली में मौत हो गयी.

डीजल टंकी काटते समय हुआ विस्फोट

युवक बना आग का गोला-

  • घटना बीते 13 सितंबर की शाम की है.
  • मुरादाबाद के थाना मझोला के ट्रांसपोर्ट नगर में एक स्क्रेब कारोबारी की खुशी ट्रेडर के नाम से फर्म है.
  • जहां एक युवक मोइन गैस टैंक को काट रहा था.
  • अचानक उस टैंक में आग लग गयी, जिसमें मोइन बुरी तरह झुलस गया.
  • वहां मौजूद लोगों ने मिट्टी और पानी डाल कर आग बुझाने की कोशिश की.
  • जब तक मोईन को बचाया गया वो बुरी तरह जल चुका था.
  • ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी.
  • मोइन को तुरन्त पहले मुरादाबाद फिर दिल्ली ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:-मेरठ: दो पक्षों के विवाद में चली गोलियां, पूर्व बसपा सांसद के भाई पर आरोप

13 सितंबर की शाम को मोइन नाम का लड़का गाड़ी के डीजल टैंक को काट रहा था. एकदम उसमें आग लग गयी और टंकी फटने से सारा तेल उसके ऊपर आ गया, जिससे आग लग गयी.
-आरिफ, स्क्रैप कारोबारी

मुरादाबाद: जनपद में उस समय एक बड़ी घटना हो गई जब एक डीजल टैंक को काटते समय उसमें धमाके के बाद आग लग गयी. इसकी चपेट में आए एक युवक का शरीर आग का गोला बन गया, जिसकी इलाज के दौरान दिल्ली में मौत हो गयी.

डीजल टंकी काटते समय हुआ विस्फोट

युवक बना आग का गोला-

  • घटना बीते 13 सितंबर की शाम की है.
  • मुरादाबाद के थाना मझोला के ट्रांसपोर्ट नगर में एक स्क्रेब कारोबारी की खुशी ट्रेडर के नाम से फर्म है.
  • जहां एक युवक मोइन गैस टैंक को काट रहा था.
  • अचानक उस टैंक में आग लग गयी, जिसमें मोइन बुरी तरह झुलस गया.
  • वहां मौजूद लोगों ने मिट्टी और पानी डाल कर आग बुझाने की कोशिश की.
  • जब तक मोईन को बचाया गया वो बुरी तरह जल चुका था.
  • ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी.
  • मोइन को तुरन्त पहले मुरादाबाद फिर दिल्ली ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:-मेरठ: दो पक्षों के विवाद में चली गोलियां, पूर्व बसपा सांसद के भाई पर आरोप

13 सितंबर की शाम को मोइन नाम का लड़का गाड़ी के डीजल टैंक को काट रहा था. एकदम उसमें आग लग गयी और टंकी फटने से सारा तेल उसके ऊपर आ गया, जिससे आग लग गयी.
-आरिफ, स्क्रैप कारोबारी

Intro:एंकर:- मुरादाबाद में एक डीजल टैंक को काटते समय धमाके बाद आग लग गयी, जिसकी चपेट में आए युवक का शरीर आग का गोला बन गया.जिसकी इलाज के दौरान दिल्ली में मौत हो गयी. 13 सितंबर की शाम की इस घटना का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.



Body:वीओ:- मुरादाबाद के थाना मझोला के ट्रांसपोर्ट नगर में एक स्क्रेब कारोबारी की खुशी ट्रेडर के नाम से फर्म है. 13 सितंबर को डीजल टैंक को गैस कटर से काटते हुए जबरदस्त धमाके के साथ आग लग गयी. टैंक काटने मोइन कर्मचारी के शरीर में भी आग लग गयी. आग लगते ही मोइन बुरी तरह तड़फने लगा जिसके ऊपर लोगों ने मिट्टी व पानी डाल कर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब तक उसे बचाया गया वो बुरी तरह जल चुका था. रोंगटे खड़े करने वाली ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. बुरी तरह जली हालत में मोइन को तुरन्त पहले मुरादाबाद फिर दिल्ली ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयीं.Conclusion:वीओ:- स्क्रेब कारोबारी आरिफ ने बताया कि 13 सितंबर की शाम को मोइन नाम का लड़का गाड़ी के डीजल के टैंक को काट रहा था. एकदम उसमें आग लग गयी और टँकी फटकर सारा तेल उसके ऊपर आ गया जिससे उसके आग लग गयी. वहां मौजूद लोगों ने मिट्टी रेत पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया आग बुझते ही उसे तुरंत पहले यहां के अस्प्ताल ले जाया गया फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी. मोइन जिला अमरोहा का रहने वाला है. नदीम नाम का लड़का पहले टैंक काट रहा था.
मोइन ने उसको चाय लेने भेज दिया उसके चाय लेने जाने के बाद मोइन ने कटर लेकर टैंक काटना शुरू कर दिया. मोइन से जरा सी चूक यह हुई कि उसने टैंक का ढक्कन नही खोला था. जिसकी वजह से टैंक काटते समय टंकी फट गयी.

बाईट : आरिफ स्क्रेब कारोबारी

सुशील कुमार सिंह
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
8057006591, 8279564646
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.