ETV Bharat / state

मुरादाबाद: नशे में धुत चौकी प्रभारी का वीडियो वायरल, एसएसपी ने किया निलंबित

author img

By

Published : Oct 15, 2020, 1:21 PM IST

मुरादाबाद में शराब के नशे में धुत चौकी प्रभारी पर साथी दरोगा ने चौकी में हंगामा करने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है. मेडिकल परीक्षण में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है. वायरल वीडियो में नशे में झूमता चौकी प्रभारी खुद को बेकसूर बता रहा है.

drunk police chowki in charge
चौकी प्रभारी का वीडियो वायरल

मुरादाबाद: जिले के बिलारी थाना क्षेत्र स्थित चौकी प्रभारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. शराब के नशे में धुत दरोगा पर साथी दरोगा ने चौकी में हंगामा करने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है. वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने आरोपी दरोगा का मेडिकल परीक्षण कराने के आदेश दिए, जिसमें शराब पीने की पुष्टि होने के बाद दरोगा को निलंबित किया गया है. वायरल वीडियो में नशे में झूमते दरोगा खुद को बेकसूर बता रहा है.

बिलारी थाना क्षेत्र के स्योंडारा चौकी में तैनात दरोगा अम्बरीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शराब के नशे में धुत दरोगा अम्बरीश कुमार पर साथी दरोगा ने चौकी में हंगामा करने और आवासीय भवन में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. चौकी में तैनात दरोगा सुधीर मलिक के मुताबिक दरोगा अंबरीश कुमार ड्यूटी के वक्त शराब पीकर जमकर हंगामा करते है और कई बार उच्च अधिकारियों को भी मामले की शिकायत की गई है.

चौकी प्रभारी का वीडियो वायरल

मेडिकल परीक्षण में शराब पीने की पुष्टि

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दरोगा शराब के नशे में धुत होकर खुद के बेगुनाह होने का दावा कर रहा है. पुलिस दरोगा की इस करतूत की जानकारी थाना प्रभारी को दी गई, जिसके बाद एसएसआई मौके पर पहुंचे और दरोगा को जीप में बैठाकर थाने ले जाने लगे, लेकिन आरोपी जीप से भाग कर वापस चौकी पहुंच गया. आरोपी दरोगा अम्बरीश कुमार के नशे में धुत होने की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराने के निर्देश दिए. मेडिकल परीक्षण में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने आरोपी को निलंबित कर सीओ बिलारी को मामले की जांच के आदेश दिए है. एसएसपी के मुताबिक ड्यूटी के दौरान लाहपरवाही की शिकायत मिलने के बाद कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए थे.

मुरादाबाद: जिले के बिलारी थाना क्षेत्र स्थित चौकी प्रभारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. शराब के नशे में धुत दरोगा पर साथी दरोगा ने चौकी में हंगामा करने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है. वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने आरोपी दरोगा का मेडिकल परीक्षण कराने के आदेश दिए, जिसमें शराब पीने की पुष्टि होने के बाद दरोगा को निलंबित किया गया है. वायरल वीडियो में नशे में झूमते दरोगा खुद को बेकसूर बता रहा है.

बिलारी थाना क्षेत्र के स्योंडारा चौकी में तैनात दरोगा अम्बरीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शराब के नशे में धुत दरोगा अम्बरीश कुमार पर साथी दरोगा ने चौकी में हंगामा करने और आवासीय भवन में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. चौकी में तैनात दरोगा सुधीर मलिक के मुताबिक दरोगा अंबरीश कुमार ड्यूटी के वक्त शराब पीकर जमकर हंगामा करते है और कई बार उच्च अधिकारियों को भी मामले की शिकायत की गई है.

चौकी प्रभारी का वीडियो वायरल

मेडिकल परीक्षण में शराब पीने की पुष्टि

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दरोगा शराब के नशे में धुत होकर खुद के बेगुनाह होने का दावा कर रहा है. पुलिस दरोगा की इस करतूत की जानकारी थाना प्रभारी को दी गई, जिसके बाद एसएसआई मौके पर पहुंचे और दरोगा को जीप में बैठाकर थाने ले जाने लगे, लेकिन आरोपी जीप से भाग कर वापस चौकी पहुंच गया. आरोपी दरोगा अम्बरीश कुमार के नशे में धुत होने की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराने के निर्देश दिए. मेडिकल परीक्षण में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने आरोपी को निलंबित कर सीओ बिलारी को मामले की जांच के आदेश दिए है. एसएसपी के मुताबिक ड्यूटी के दौरान लाहपरवाही की शिकायत मिलने के बाद कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.