मुरादाबादः मुरादाबाद में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जामा मस्जिद चौराहे पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी नूपुर शर्मा का सिर कलम करने का पोस्टर हाथ में लिए हुए थे. पुलिस ने भीड़ को पहले शांत कराने का प्रयास किया. अंत में पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं. इसके बाद प्रदर्शनकारी तितर-बितर हुए. गलियों में सर्च ऑपरेशन चलाकर माहौल बिगाड़ने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.
नूपुर शर्मा के पैंगबर हजरत मोहम्मद को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर मुस्लिमों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद चौराहे पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने नूपुर शर्मा का सिर कलम करने के पोस्टर भी लहराए.
इस दौरान जोरदार नारेबाजी भी की गई. प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर घर जाने की अपील की. इस बीच कुछ शरारती तत्व जामा मस्जिद के आसपास की गलियों में नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे. इस पर पुलिस ने उन्हें लाठियां चलाकर खदेड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाया.
इस बारे में डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद चौराहे पर कुछ लोगों ने नारेबाजी की थी जिसके बाद उनको समझा बुझाकर घर भेज दिया गया. नमाज के समय भीड़ एकत्र हो जाती है लेकिन सभी जगह शांति का माहौल है. जनपद वासियों से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप