मुरादाबाद: जिले के कटघर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. लॉकडाउन के दौरान महिला की हत्या कर उसका शव NH-24 के किनारे फेंका गया था. पुलिस ने अज्ञात महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. साथ ही महिला की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं. शुरुआती जांच में पुलिस महिला की हत्या किए जाने की आशंका जता रही है.
जिले के कटघर थाना क्षेत्र में स्थानीय लोगों को हाइवे किनारे रामगंगा पुल के पास एक महिला का शव दिखा. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस की तस्दीक में मृतक महिला की उम्र करीब तीस साल के आस-पास है और उसके चेहरे और गले पर चोट के निशान मिले हैं. फिलहाल पुलिस महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे हत्या की वजह साफ हो सके.
इसे भी पढ़ें-मुरादाबाद: दिल्ली-हरिद्वार से हजारों की तादात में पहुंच रहे प्रवासी मजदूर, इंतजाम नाकाफी
मृतक महिला के शव को पुलिस तीन से चार दिन पुराना बता रही है. लॉकडाउन के बाद महिला की हत्या कर शव फेंके जाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान है. मृतक महिला के शव की तस्वीर और कपड़ों की जानकारी आस-पास के जनपदों को भेजी गई है. साथ ही स्थानीय स्तर पर भी महिला की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.
हत्या मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी ने बताया कि महिला के शव की शिनाख्त होने के बाद ही उसकी हत्या की असल वजह साफ हो सकेगी और आरोपी पकड़ में आएगा. वहीं जनपद के विभिन्न थानों से गायब चल रही महिलाओं के परिजनों को भी शव की शिनाख्त के लिए बुलाया गया है.