ETV Bharat / state

मुरादाबाद: घर में मिला युवक का शव, पत्नी पर हत्या का आरोप - मुरादाबाद समाचार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर ही हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पत्नी का कहना है कि युवक की मौत शराब पीने की वजह से हुई है.

मुरादाबाद
पत्नी पर हत्या का आरोप
author img

By

Published : May 30, 2020, 7:47 PM IST

मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने शव पर चोटों के निशान देखने के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी. परिजनों ने मृतक की पत्नी पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

बदायूं जनपद का रहने वाला नेत्रपाल पिछले कई सालों से अपनी पत्नी और दो बच्चियों के साथ लाइनपार में रह रहा था. शनिवार को नेत्रपाल की बड़ी बेटी ने अपने चाचा को फोन कर उसकी मौत की सूचना दी, जिसके बाद बदायूं से मृतक के परिजन भी मुरादाबाद पहुंचे. परिजनों के मुताबिक नेत्रपाल के शरीर पर चोटों के कई निशान पाए गए हैं. उसके मुंह से खून भी बह रहा था.

परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और मृतक की पत्नी रुमाली पर पति की हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि नेत्रपाल शराब पीने का आदी था और दोनों पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था.

सीओ सिविल लाइन दीपक भूकर ने बताया कि मृतक के परिजनों ने गम्भीर आरोप लगाए हैं, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद हत्या की असली वजह सामने आ पाएगी. मृतक की पत्नी ने परिजनों के आरोपों को नकारते हुए नेत्रपाल की मौत शराब पीने के चलते होने का दावा किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने शव पर चोटों के निशान देखने के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी. परिजनों ने मृतक की पत्नी पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

बदायूं जनपद का रहने वाला नेत्रपाल पिछले कई सालों से अपनी पत्नी और दो बच्चियों के साथ लाइनपार में रह रहा था. शनिवार को नेत्रपाल की बड़ी बेटी ने अपने चाचा को फोन कर उसकी मौत की सूचना दी, जिसके बाद बदायूं से मृतक के परिजन भी मुरादाबाद पहुंचे. परिजनों के मुताबिक नेत्रपाल के शरीर पर चोटों के कई निशान पाए गए हैं. उसके मुंह से खून भी बह रहा था.

परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और मृतक की पत्नी रुमाली पर पति की हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि नेत्रपाल शराब पीने का आदी था और दोनों पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था.

सीओ सिविल लाइन दीपक भूकर ने बताया कि मृतक के परिजनों ने गम्भीर आरोप लगाए हैं, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद हत्या की असली वजह सामने आ पाएगी. मृतक की पत्नी ने परिजनों के आरोपों को नकारते हुए नेत्रपाल की मौत शराब पीने के चलते होने का दावा किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.