ETV Bharat / state

स्कूटी-बुलेट की टक्कर में दबंगों ने चयनित दारोगा का फोड़ा सिर - मुरादाबाद क्राइम खबर

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार में चार पांच युवकों ने दो युवकों के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट करने वाला एक युवक सत्ताधारी पार्टी के ब्लॉक प्रमुख का बेटा बताया जा रहा है. मारपीट में घायल अंडर ट्रेनिंग दारोगा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया है.

स्कूटी-बुलेट की टक्कर में दबंगों ने चयनित दारोगा का फोड़ा सिर
स्कूटी-बुलेट की टक्कर में दबंगों ने चयनित दारोगा का फोड़ा सिर
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 11:35 AM IST

मुरादाबाद: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार में सोमवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब चार पांच युवकों ने दो युवकों के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट करने वाला एक युवक सत्ताधारी पार्टी के ब्लॉक प्रमुख का बेटा बताया जा रहा है. मारपीट में घायल अंडर ट्रेनिंग दारोगा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिए तीन युवक मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल कराया. स्कूटी में बुलेट की टक्कर लगने के बाद विवाद बड़ गया था. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

सत्ताधरी पार्टी के नेताओं के बच्चों में सत्ता का नाश इस कदर हावी है कि सड़क चलते एक युवक के साथ मारपीट कर उसका सर फोड़ दिया. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पीएसी 23 वाहिनी कैंपस निवासी नितिन चौधरी सोमवार की रात अपने दोस्तों के साथ स्कूटी से रामगंगा विहार से कुछ सामान लेकर वापस लौट रहा था. सोनकपुर स्टेडियम के नजदीक एक बुलेट सवार ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिसके बाद विवाद हो गया. बुलेट सवार युवक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया. जैसे ही नितिन मौके से आगे निकला तभी बुलेट सवार युवक अपने चार पांच साथियों के साथ पीछे से आ गया और नितिन और उसके साथी के साथ जमकर मारपीट की. सड़क चलते राहगीरों ने बीच बचाव का भी प्रयास किया, लेकिन सत्ता के नशे में चूर ब्लॉक प्रमुख का बेटा और उसके साथियों ने किसी की एक नहीं सुनी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करने वाले दो युवकों को हिरासत में ले लिया, बाकी तीन युवक मौके से फरार हो गए. पीड़ित नितिन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़ित युवक चयनित दारोगा है, कोर्ट में मामला होने की वजह से पोस्टिंग नहीं मिली है.

स्कूटी-बुलेट की टक्कर में दबंगों ने चयनित दारोगा का फोड़ा सिर

मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पीएसी 23 वीं वाहिनी में रहने वाले नितिन चौधरी का एसआई भर्ती में 2020 में चयन हो चुका है. उन्नाव पीटीसी से प्रशिक्षण भी पूरा कर लिया है. मामला कोर्ट में होने के कारण पोस्टिंग नहीं मिल पाई है.

सत्ताधारी नेता चयनित दारोगा से करते रहे समझौते का प्रयास
सड़क पर चयनित दारोगा से मारपीट करने वाले सत्ताधारी ब्लॉक प्रमुख के बेटे से जुड़े होने के बाद सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सत्ताधारी नेताओं का जमावड़ा लग गया. लेकिन चयनित दारोगा नितिन मुकदमा दर्ज करने पर अड़ा रहा. सत्ताधारी नेताओं ने नितिन को बहुत मनाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना. बाद में पुलिस ने चयनित दारोगा नितिन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसका मेडिकल कराया.

इसे भी पढ़ें-प्रेमी संग फरार हुई युवती, प्रेमी के भाई को पेड़ से लटका जमकर पीटा

एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि एक स्कूटी में बुलेट की टक्कर हो गई थी, जिसके बाद दोनों में आपस में विवाद हो गया. बुलेट सवार युवक के साथियों द्वारा स्कूटी सवार नितिन और उसके साथियों के साथ मारपीट की गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया, बाकी मौके से तीन युवक फरार हो गए. नितिन चयनित दारोगा है. मामला कोर्ट में होने की वजह से उसकी पोस्टिंग नहीं हो सकी है. नितिन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

मुरादाबाद: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार में सोमवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब चार पांच युवकों ने दो युवकों के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट करने वाला एक युवक सत्ताधारी पार्टी के ब्लॉक प्रमुख का बेटा बताया जा रहा है. मारपीट में घायल अंडर ट्रेनिंग दारोगा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिए तीन युवक मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल कराया. स्कूटी में बुलेट की टक्कर लगने के बाद विवाद बड़ गया था. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

सत्ताधरी पार्टी के नेताओं के बच्चों में सत्ता का नाश इस कदर हावी है कि सड़क चलते एक युवक के साथ मारपीट कर उसका सर फोड़ दिया. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पीएसी 23 वाहिनी कैंपस निवासी नितिन चौधरी सोमवार की रात अपने दोस्तों के साथ स्कूटी से रामगंगा विहार से कुछ सामान लेकर वापस लौट रहा था. सोनकपुर स्टेडियम के नजदीक एक बुलेट सवार ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिसके बाद विवाद हो गया. बुलेट सवार युवक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया. जैसे ही नितिन मौके से आगे निकला तभी बुलेट सवार युवक अपने चार पांच साथियों के साथ पीछे से आ गया और नितिन और उसके साथी के साथ जमकर मारपीट की. सड़क चलते राहगीरों ने बीच बचाव का भी प्रयास किया, लेकिन सत्ता के नशे में चूर ब्लॉक प्रमुख का बेटा और उसके साथियों ने किसी की एक नहीं सुनी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करने वाले दो युवकों को हिरासत में ले लिया, बाकी तीन युवक मौके से फरार हो गए. पीड़ित नितिन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़ित युवक चयनित दारोगा है, कोर्ट में मामला होने की वजह से पोस्टिंग नहीं मिली है.

स्कूटी-बुलेट की टक्कर में दबंगों ने चयनित दारोगा का फोड़ा सिर

मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पीएसी 23 वीं वाहिनी में रहने वाले नितिन चौधरी का एसआई भर्ती में 2020 में चयन हो चुका है. उन्नाव पीटीसी से प्रशिक्षण भी पूरा कर लिया है. मामला कोर्ट में होने के कारण पोस्टिंग नहीं मिल पाई है.

सत्ताधारी नेता चयनित दारोगा से करते रहे समझौते का प्रयास
सड़क पर चयनित दारोगा से मारपीट करने वाले सत्ताधारी ब्लॉक प्रमुख के बेटे से जुड़े होने के बाद सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सत्ताधारी नेताओं का जमावड़ा लग गया. लेकिन चयनित दारोगा नितिन मुकदमा दर्ज करने पर अड़ा रहा. सत्ताधारी नेताओं ने नितिन को बहुत मनाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना. बाद में पुलिस ने चयनित दारोगा नितिन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसका मेडिकल कराया.

इसे भी पढ़ें-प्रेमी संग फरार हुई युवती, प्रेमी के भाई को पेड़ से लटका जमकर पीटा

एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि एक स्कूटी में बुलेट की टक्कर हो गई थी, जिसके बाद दोनों में आपस में विवाद हो गया. बुलेट सवार युवक के साथियों द्वारा स्कूटी सवार नितिन और उसके साथियों के साथ मारपीट की गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया, बाकी मौके से तीन युवक फरार हो गए. नितिन चयनित दारोगा है. मामला कोर्ट में होने की वजह से उसकी पोस्टिंग नहीं हो सकी है. नितिन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.