ETV Bharat / state

Watch: फिल्मी स्टाइल में दबंगों ने की फायरिंग और बम से हमला, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश - bullies attacked viral video Moradabad

मुरादाबाद में फिल्मी अंदाज में 6 से अधिक दंबगों ने एक घर पर तमंचे और देसी बमों से हमला कर दिया. इस वारदात की वीडियो सामने आया है. इसमें दबंग हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हमले का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Crime news In Moradabad
Crime news In Moradabad
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 12:09 PM IST

मुरादाबाद में दबंगों के हमले का वायरल वीडियो.

मुरादाबादः जिले के कटघर थाना क्षेत्र में दबंगों की गुंडगर्दी की मामला सामने आया है. करीब 6 से अधिक दबंगों ने एक घर पर फायरिंग और देसी बम से हमला किया. हमले के दौरान खुद दबंग इसका वीडियो बनाते नजर आए, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि जिस युवक के घर पर हमला हुआ. उसका दो दिन पहले दबंगों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. आरोप है कि उसी का बदला लेने के लिए दबंगों ने घर पर हमला किया. मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने हमला करने वाले 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं 2 अन्य बदमाशों की तलाश जारी है. पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से तमंचे और देशी बम भी बरामद किए गये हैं.

क्षेत्र की देहरी गांव के हनुमान मूर्ति के पास रहने वाली सुनीता ने बताया कि उनके घर के पास हिमांशु यादव नाम का लड़का रहता है. वो अक्सर किसी न किसी बात को लेकर उनसे और उनके बेटे से झगड़ा करता रहता है. दो दिन पहले भी बेटे से उसका झगड़ा हुआ था. उसने बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी थी. इसके बाद हिमांशु ने अपने 5 से 6 साथियों के साथ घर हमला कर दिया. हमले का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

हमले में पीड़ित बाल-बाल बची: सुनीता ने बताया कि हिमांशु जब उनके घर पर हमला करने के लिए पहुंचा. उस समय वह घर की बालकनी में खड़ी थी. वह घर के पास पहुंचकर उन्हें और उनके बेटे को तमंचा निकालकर ललकार रहा था. इसके बाद वो दोनों अपने कमरे में चले गए. इसके बाद हिमांशु ने तमंचे से फायरिंग की और बाकी साथियों ने बम से हमला किया.

तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जः एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि कुछ दबंगों ने एक घर पर तमंचे फायरिंग और देसी बम से हमला किया था. पीड़िता ने इसकी शिकायत की थी. इस वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए हिमांशु, आर्यन, मन्नू को गिरफ्तार कर लिया है. उनके दो साथी अभी फरार चल रहे हैं. सभी के खिलाफ पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 307, 507, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने तमंचे और देशी बम भी बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ेंः मोहल्ले में बिजली चेकिंग करने पहुंची टीम पर पथराव और गाड़ी में तोड़फोड़, अधिशासी अभियंता घायल

मुरादाबाद में दबंगों के हमले का वायरल वीडियो.

मुरादाबादः जिले के कटघर थाना क्षेत्र में दबंगों की गुंडगर्दी की मामला सामने आया है. करीब 6 से अधिक दबंगों ने एक घर पर फायरिंग और देसी बम से हमला किया. हमले के दौरान खुद दबंग इसका वीडियो बनाते नजर आए, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि जिस युवक के घर पर हमला हुआ. उसका दो दिन पहले दबंगों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. आरोप है कि उसी का बदला लेने के लिए दबंगों ने घर पर हमला किया. मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने हमला करने वाले 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं 2 अन्य बदमाशों की तलाश जारी है. पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से तमंचे और देशी बम भी बरामद किए गये हैं.

क्षेत्र की देहरी गांव के हनुमान मूर्ति के पास रहने वाली सुनीता ने बताया कि उनके घर के पास हिमांशु यादव नाम का लड़का रहता है. वो अक्सर किसी न किसी बात को लेकर उनसे और उनके बेटे से झगड़ा करता रहता है. दो दिन पहले भी बेटे से उसका झगड़ा हुआ था. उसने बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी थी. इसके बाद हिमांशु ने अपने 5 से 6 साथियों के साथ घर हमला कर दिया. हमले का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

हमले में पीड़ित बाल-बाल बची: सुनीता ने बताया कि हिमांशु जब उनके घर पर हमला करने के लिए पहुंचा. उस समय वह घर की बालकनी में खड़ी थी. वह घर के पास पहुंचकर उन्हें और उनके बेटे को तमंचा निकालकर ललकार रहा था. इसके बाद वो दोनों अपने कमरे में चले गए. इसके बाद हिमांशु ने तमंचे से फायरिंग की और बाकी साथियों ने बम से हमला किया.

तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जः एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि कुछ दबंगों ने एक घर पर तमंचे फायरिंग और देसी बम से हमला किया था. पीड़िता ने इसकी शिकायत की थी. इस वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए हिमांशु, आर्यन, मन्नू को गिरफ्तार कर लिया है. उनके दो साथी अभी फरार चल रहे हैं. सभी के खिलाफ पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 307, 507, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने तमंचे और देशी बम भी बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ेंः मोहल्ले में बिजली चेकिंग करने पहुंची टीम पर पथराव और गाड़ी में तोड़फोड़, अधिशासी अभियंता घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.