ETV Bharat / state

कभी अभिनेत्री सनी लियोन के साथ डेट करने वाला बेच रहा था सेक्स संबंधी दवाइयां, मशहूर यूट्यूबर फरार - youtuber abdullah pathan absconding

मुरादाबाद में एक झोलाछाप डॉक्टर के अस्पताल पर स्वास्थ्य और ड्रग विभाग की टीम ने छापा (Raid On Fake Doctor Hospital In Moradabad) मारा. अस्पताल से कई दवाइयों के सैंपल लिए गए. यह सेक्स संबंधी बीमारियों का इलाज करने का दावा करता था. यह चीन की कंपनी का ब्रांड एंबेसडर था. यही नहीं यह फिल्म अभिनेत्री सनी लियोन (Actress Sunny Leone) के साथ डेट भी कर चुका है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 6:36 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 8:54 PM IST

मुरादाबाद में झोलाछाप डॉक्टर अब्दुल्ला पठान के अस्पताल पर छापा

मुरादाबाद: स्वास्थ्य विभाग, ड्रग विभाग और आयुर्वेद विभाग की सयुक्त टीम ने सोमवार को एक झोलाछाप डॉक्टर अब्दुला पठान के अस्पताल पर छापा मारा. अस्पताल में एलोपैथिक, आयुर्वेद और होम्योपैथिक की दवाइयों के 33 सैंपल सील किए गए हैं. झोलाछाप डॉक्टर गुर्दा, लिवर और सेक्स से संबंधित बीमारियों का इलाज करता था. वह दवाइयों के नाम पर मरीजों से 5 हजार से 50 हजार रुपये वसूलता था. झोलाछाप डॉक्टर अब्दुल्ला पठान सोशल मीडिया के माध्यम से फेमस हुआ था. अब्दुला पठान WWE में जाना चाहता था. एक प्रतियोगिता में जीतने के बाद फिल्म अभिनेत्री सनी लियोन के साथ डेट भी की थी.

रेसलर दी ग्रेट खली के साथ अब्दुल्ला पठान
रेसलर दी ग्रेट खली के साथ अब्दुल्ला पठान

WWE का शौकीन अपने हैरतअंगेज करतबों से भारत से लेकर चीन तक अपनी धाक जमाने वाला और सनी लियोन के साथ डेट पर जाने वाला चीन की एक कंपनी का ब्रांड एंबेसडर अब्दुल्ला पठान अब एक झोलाछाप डॉक्टर बन गया है. अब्दुल्ला पठान अपने यूट्यूब चैनल पर महिलाओं से किस तरीके से सेक्स किया जाता है, अपनी मर्दानी ताकत को कैसे बढ़ाएं और सैक्स, गुर्दा, पेट और कील मुंहासे से संबंधित कई बीमारियों का इलाज गारंटी से करने का दावा करता है. पहलवान से झोलाछाप डॉक्टर बने अब्दुल्ला पठान के कुंदरकी थाना स्थित अस्पताल पर स्वास्थ, आयुर्वेद और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा. अपने अस्पताल पर छापा पड़ने की खबर सुनते ही अब्दुल्ला पठान फरार हो गया. अब तक स्वास्थ विभाग अब्दुल्ला पठान के खिलाफ 44 बार एफआईआर करवा चुका है. लेकिन, अपने रसूख और पैसों के आगे बार-बार बच जाता है.

पिस्टल चलाता झोलाछाप डॉक्टर अब्दुल्ला पठान
पिस्टल चलाता झोलाछाप डॉक्टर अब्दुल्ला पठान

बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल चला रहा अब्दुल्ला पठान पर स्वास्थ्य विभाग, ड्रग विभाग और आयुर्वेद विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. अस्पताल में छापे के दौरान आयुर्वेद, एलोपैथिक और होम्योपैथिक की कई दवाइयां मिलीं. लेकिन, किसी भी दवाई पर किसी भी कंपनी का नाम नहीं था और ना ही दवाई का मूल्य. सभी दवाइयों के 33 सैंपल सील कर जांच के लिए भेजे गए हैं.

मेडल प्राप्त करता अब्दुल्ला पठान
मेडल प्राप्त करता अब्दुल्ला पठान

भारत के हर कोने से आते थे मरीज, हजारों रुपये की दवाई देता था

गुर्दा, लिवर और सेक्स से संबंधित बीमारी का गारंटी से इलाज का दावा करने वाले अब्दुल्ला पठान के पास भारत के हर कोने से मरीज दवाई लेने आते हैं. डॉक्टर को दिखाने के नाम पर पहले 200 रुपये का पर्चा बनता था और फिर बीमारी के हिसाब से 5000 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक की दवाई मरीज को देता था. कुछ लोग इस दवाई को ऑनलाइन भी मंगाते थे. नाम ना छापने पर एक मरीज ने बताया कि जब उसने ऑनलाइन दवाई मंगाई तो बताया गया कि अगर आपको फायदा नहीं होगा तो आपके पैसे वापस कर दिए जाएंगे. मरीज ने बताया कि जब उसे फायदा नहीं हुआ तो उसने पैसे वापस मांगे. इस पर उन्होंने कहा कि पैसे वापस नहीं होंगे. तुमको जहां शिकायत करनी है कर दो.

मुरादाबाद में अब्दुल्ला पठान के अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग का छापा
मुरादाबाद में अब्दुल्ला पठान के अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग का छापा

मरीजों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर करता था अपलोड

झोलाछाप डॉक्टर अब्दुल्ला पठान के पास जो मरीज आता था, उसमें कई मरीजों के साथ बात करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता था. सोशल मीडिया पर यह भी बताता था कि महिलाओं के साथ सेक्स कैसे करें. अब्दुल्ला पठान के यूट्यूब वीडियो पर महिला सेक्स संबंधित वीडियो देखने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हरकत में आए. एसीएमओ डॉक्टर संजीव बेनीवाल ने बताया कि अब्दुला पठान फर्जी तरीके से अस्पताल चला रहा था. इसकी शिकायत प्राप्त हुई थी. स्वास्थ्य विभाग, ड्रग विभाग और आयुर्वेद विभाग की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की गई. अस्पताल में कुछ दवाइयां मिली हैं. इनके ऊपर कोई रैपर नहीं है. इससे यह पता नहीं चल रहा है कि यह किस कंपनी की हैं. लगभग 33 दवाइयों के सैंपल ले लिए गए हैं. एफआईआर के लिए भी थाने में चिट्ठी दे दी है. इसके खिलाफ अब तक 44 बार एफआईआर स्वास्थ विभाग की तरफ से की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर और वाराणसी में ज्वेलर्स के यहां आयकर विभाग का छापा, इससे पहले सपा नेता के यहां पड़ी थी रेड

यह भी पढ़ें: बरेली में 5 साल की लड़की से 22 वर्षीय युवक ने किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद में झोलाछाप डॉक्टर अब्दुल्ला पठान के अस्पताल पर छापा

मुरादाबाद: स्वास्थ्य विभाग, ड्रग विभाग और आयुर्वेद विभाग की सयुक्त टीम ने सोमवार को एक झोलाछाप डॉक्टर अब्दुला पठान के अस्पताल पर छापा मारा. अस्पताल में एलोपैथिक, आयुर्वेद और होम्योपैथिक की दवाइयों के 33 सैंपल सील किए गए हैं. झोलाछाप डॉक्टर गुर्दा, लिवर और सेक्स से संबंधित बीमारियों का इलाज करता था. वह दवाइयों के नाम पर मरीजों से 5 हजार से 50 हजार रुपये वसूलता था. झोलाछाप डॉक्टर अब्दुल्ला पठान सोशल मीडिया के माध्यम से फेमस हुआ था. अब्दुला पठान WWE में जाना चाहता था. एक प्रतियोगिता में जीतने के बाद फिल्म अभिनेत्री सनी लियोन के साथ डेट भी की थी.

रेसलर दी ग्रेट खली के साथ अब्दुल्ला पठान
रेसलर दी ग्रेट खली के साथ अब्दुल्ला पठान

WWE का शौकीन अपने हैरतअंगेज करतबों से भारत से लेकर चीन तक अपनी धाक जमाने वाला और सनी लियोन के साथ डेट पर जाने वाला चीन की एक कंपनी का ब्रांड एंबेसडर अब्दुल्ला पठान अब एक झोलाछाप डॉक्टर बन गया है. अब्दुल्ला पठान अपने यूट्यूब चैनल पर महिलाओं से किस तरीके से सेक्स किया जाता है, अपनी मर्दानी ताकत को कैसे बढ़ाएं और सैक्स, गुर्दा, पेट और कील मुंहासे से संबंधित कई बीमारियों का इलाज गारंटी से करने का दावा करता है. पहलवान से झोलाछाप डॉक्टर बने अब्दुल्ला पठान के कुंदरकी थाना स्थित अस्पताल पर स्वास्थ, आयुर्वेद और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा. अपने अस्पताल पर छापा पड़ने की खबर सुनते ही अब्दुल्ला पठान फरार हो गया. अब तक स्वास्थ विभाग अब्दुल्ला पठान के खिलाफ 44 बार एफआईआर करवा चुका है. लेकिन, अपने रसूख और पैसों के आगे बार-बार बच जाता है.

पिस्टल चलाता झोलाछाप डॉक्टर अब्दुल्ला पठान
पिस्टल चलाता झोलाछाप डॉक्टर अब्दुल्ला पठान

बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल चला रहा अब्दुल्ला पठान पर स्वास्थ्य विभाग, ड्रग विभाग और आयुर्वेद विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. अस्पताल में छापे के दौरान आयुर्वेद, एलोपैथिक और होम्योपैथिक की कई दवाइयां मिलीं. लेकिन, किसी भी दवाई पर किसी भी कंपनी का नाम नहीं था और ना ही दवाई का मूल्य. सभी दवाइयों के 33 सैंपल सील कर जांच के लिए भेजे गए हैं.

मेडल प्राप्त करता अब्दुल्ला पठान
मेडल प्राप्त करता अब्दुल्ला पठान

भारत के हर कोने से आते थे मरीज, हजारों रुपये की दवाई देता था

गुर्दा, लिवर और सेक्स से संबंधित बीमारी का गारंटी से इलाज का दावा करने वाले अब्दुल्ला पठान के पास भारत के हर कोने से मरीज दवाई लेने आते हैं. डॉक्टर को दिखाने के नाम पर पहले 200 रुपये का पर्चा बनता था और फिर बीमारी के हिसाब से 5000 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक की दवाई मरीज को देता था. कुछ लोग इस दवाई को ऑनलाइन भी मंगाते थे. नाम ना छापने पर एक मरीज ने बताया कि जब उसने ऑनलाइन दवाई मंगाई तो बताया गया कि अगर आपको फायदा नहीं होगा तो आपके पैसे वापस कर दिए जाएंगे. मरीज ने बताया कि जब उसे फायदा नहीं हुआ तो उसने पैसे वापस मांगे. इस पर उन्होंने कहा कि पैसे वापस नहीं होंगे. तुमको जहां शिकायत करनी है कर दो.

मुरादाबाद में अब्दुल्ला पठान के अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग का छापा
मुरादाबाद में अब्दुल्ला पठान के अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग का छापा

मरीजों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर करता था अपलोड

झोलाछाप डॉक्टर अब्दुल्ला पठान के पास जो मरीज आता था, उसमें कई मरीजों के साथ बात करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता था. सोशल मीडिया पर यह भी बताता था कि महिलाओं के साथ सेक्स कैसे करें. अब्दुल्ला पठान के यूट्यूब वीडियो पर महिला सेक्स संबंधित वीडियो देखने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हरकत में आए. एसीएमओ डॉक्टर संजीव बेनीवाल ने बताया कि अब्दुला पठान फर्जी तरीके से अस्पताल चला रहा था. इसकी शिकायत प्राप्त हुई थी. स्वास्थ्य विभाग, ड्रग विभाग और आयुर्वेद विभाग की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की गई. अस्पताल में कुछ दवाइयां मिली हैं. इनके ऊपर कोई रैपर नहीं है. इससे यह पता नहीं चल रहा है कि यह किस कंपनी की हैं. लगभग 33 दवाइयों के सैंपल ले लिए गए हैं. एफआईआर के लिए भी थाने में चिट्ठी दे दी है. इसके खिलाफ अब तक 44 बार एफआईआर स्वास्थ विभाग की तरफ से की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर और वाराणसी में ज्वेलर्स के यहां आयकर विभाग का छापा, इससे पहले सपा नेता के यहां पड़ी थी रेड

यह भी पढ़ें: बरेली में 5 साल की लड़की से 22 वर्षीय युवक ने किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Oct 17, 2023, 8:54 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.