मुरादाबाद : पुलवामा में शहीद हुए शहीदों की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मेयर विनोद अग्रवाल द्वारा ठहाके लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद आज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त के आवास के सामने मेयर का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे शहीदों का अपमान बताया. कांग्रेसियों ने मेयर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए कोतवाली में तहरीर भी दी.
गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश, जहां शोक में डूबा हुआ था. जगह-जगह आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जा रही थी. वहीं शुक्रवार के दिन मुरादाबाद के प्रथम नागरिक भाजपा के मेयर विनोद अग्रवाल जवानों की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हंसते हुए नजर आए थे, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
इसकी वजह से भाजपा की साख और मेयर की काफी फजीहत हो गई. इस पूरे मामले में कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर करते हुए शनिवार को कोतवाली में कानूनी कार्यवाही के लिए शिकायत की थी. शहीदों के अपमान के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज पीलीकोठी नगर आयुक्त के आवास के सामने मेयर विनोद अग्रवाल का पुतला फूंक कर विरोध किया.
यूथ कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष अनिल गुर्जर ने बताया कि देश में जहां पुलवामा में शहीद जवानों को लोग श्रद्धांजलि दे रहे थे. वहीं मुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल एक श्रद्धांजलि सभा में ठहाके लगाकर हंस रहे थे. मेयर विनोद अग्रवाल ने शहीदों का अपमान किया है. इसके विरोध में आज यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेयर का पुतला फूंककर अपना विरोध प्रदर्शन किया है और मेयर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी की है.