मुरादाबाद: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है. जिले की तहसील पहुंचे कांग्रेसियों ने गले में सब्जियों की माला डाल बाइक की अर्थी निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ईंधन की कीमतें कम करने को लेकर नायब तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा.
लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पहले कलक्ट्रेट पर बुधवार को तहसील स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर ईंधन की बढ़ती कीमतों को कम करने की मांग को लेकर मुरादाबाद सदर तहसील पर बाइक की अर्थी निकालकर प्रदर्शन किया. महानगर अध्यक्ष हाजी रिजवान के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सदर तहसील पहुंचकर राम-राम सत्य बोलते हुए अर्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया. साथ ही नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष हाजी रिजवान कुरैशी ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के दिशा-निर्देश पर पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर जिले की सभी तहसीलों पर प्रदर्शन किया गया है. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब भाजपा के लोगों को महंगाई डायन नजर आती थी, लेकिन आज यही महंगाई डार्लिंग हो गई है. इन्हीं मुद्दों को लेकर आज हम सड़कों पर हैं. जनता को हम यह संदेश देना चाहते हैं कि लोगों की मेहनत की गाढ़ी कमाई को किस तरह से सरकार लूटने का काम कर रही है. हमने बहुत ही सांकेतिक तरीके से बाइक की अर्थी निकालकर प्रदर्शन किया है. क्योंकि जब पेट्रोल की कीमत 90 या 100 रुपये पहुंच जाएगी, तब लोग अपने वाहनों को इसी तरह से लेकर चलेंगे. डीजल के दाम बढ़ने से सब्जियों और दूध समेत सभी खाने-पीने वाली चीजों के दाम बढ़ जाएंगे.