मुजफ्फरनगर: जिले की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर गांव में बुधवार को दो पक्षों में मामूली बात के चलते जबरदस्त संघर्ष हो गया. इसमें दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ. इसके चलते दोनों तरफ से कई लोगों को गंभीर चोटे आई हैं.
दो पक्षों में हुआ जबरदस्त विवाद
- मामला जिले की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर गांव का है.
- जहां दो पक्षों में मामूली बात के चलते जबरदस्त विवाद हो गया.
- इसके चलते दोनों तरफ से कई लोगों को गंभीर चोटे आई हैं.
- सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर आलाधिकारी पहुंच गए हैं.
- सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है.
- पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कई घरों में दबिश दी.
- पुलिस ने दोनों पक्षों से कई लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: PM मोदी की पत्नी जशोदाबेन पहुंचीं शुक्रताल तीर्थ, धार्मिक स्थलों के किए दर्शन
मामूली बात को लेकर दो पक्षों में पथराव हुआ है, जिसके चलते दोनों तरफ से कई लोगो को हिरासत में लिया गया है. अभी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. जैसे ही तहरीर प्राप्त होती है, तो तहरीर के अधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
-हरीश भदौरिया, सीओ, नई मंडी