मुरादाबाद: जिले में बीएसएनएल विभाग का बिजली का बिल जमा नहीं होने की वजह से बिजली विभाग ने बिजली का कनेक्शन काट दिया है, जिसकी वजह से बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को पिछले एक हफ्ते से बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है. बीएसएनएल की सर्विस ठप होने से बैंकों में भी कनेक्टिविटी नहीं आने से बैंकों का काम भी ठप पड़ा है. विभाग पर तीन लाख रुपये का बिजली का बिल बकाया है.
इसे भी पढ़ें- बलिया: बीएसएनएल के पास नहीं हैं डीजल खरीदने का बजट, ब्रॉडबैंड सेवा ठप
बीएसएनएल विभाग का बिजली कनेक्शन कटा
- मुरादाबाद के कुंदरकी नगर पंचायत में बीएसएनएल की सेवा पिछले एक हफ्ते से बंद पड़ी है.
- बिजली विभाग ने बीएसएनएल ऑफिस का बिजली का कनेक्शन काट दिया है.
- कई महीनों से बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया गया है.
- जरनेटर भी है, लेकिन सालों से इसके लिए डीजल नहीं खरीदा गया है.
- लाइट नहीं होने से बीएसएनएल की सभी सेवाएं बंद पड़ी हैं.
- ब्रॉडबैंड, फाइवर लाइन, मोबाइल सेवा, लैंड लाइन सेवा सब कुछ बंद है.
- इसका सबसे ज्यादा प्रभाव बैंकों पर पड़ा है.
- कुंदरकी में लगभग पांच बैंक है और सभी में ब्रॉडबैंड कनेक्शन बीएसएनएल का है तो इन बैंकों में काम भी बंद पड़ा हुआ है.
- जनसेवा केंद्रों पर भी काम ठप पड़े हुए हैं. लोग अपने मोबाइल में सिग्नल आने का इंतजार करते रहते हैं.
जनसेवा केंद्र चलाने वाले वसीम अहमद ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से बीएसएनएल की सेवा बंद पड़ी है, क्योंकि विभाग ने बिजली का बिल जमा नहीं किया है. जिस वजह से बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है. कुंदरकी में करीब पांच हजार बीएसएनएल उपभोक्ता हैं और सभी परेशान है. मेरे पास चार कनेक्शन हैं, जो कि बंद पड़े हैं. अधिकारियों से बात हुई है, लेकिन आश्वासन ही देते हैं. जनसेवा केंद्रों का और बैंकों का भी काम ठप पड़ा हुआ है.
करीब तीन लाख रुपये का बकाया बिजली विभाग का है, जिसकी वजह से लाइट का कनेक्शन काट दिया गया है. पूरा एक हफ्ता बिजली कनेक्शन कटे हुए हो गया है. अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है, लेकिन वह कहते कि मेरठ से चेक आएगा तब ही बिजली का बिल जमा हो पाएगा.
-सोहन लाल, अधिकारी, बीएसएनएल ऑफिस