ETV Bharat / state

खेत में वृद्ध दंपति का लहूलुहान शव मिलने से इलाके में सनसनी, क्या पूरा मामला

मुरादाबाद में वृद्ध दंपति का लहूलुहान शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच की जा रही है.

etv bharat
खेत में वृद्ध दंपती
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 8:10 PM IST

मुरादाबाद. छजलैट थाना के मथाना गांव के एक खेत में वृद्ध दंपति का लहूलुहान शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फोरेंसिक टीम के साथ जांच में जुट गई.

पुलिस के मुताबिक, मृतक दंपति का नाम खानचंद्र और बबली उर्फ बल्लो हैं जो कि मथाना गांव के ही निवासी है. रोजाना की भांति दोनों शुक्रवार को खेत पर गन्ना छीलने गए थे. जब शाम तक पति-पत्नी घर वापास नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की.

यह भी पढ़ें- झील में डूबा युवक, 24 घंटे बाद एसडीआरएफ टीम ने बरामद किया शव

इसी बीच खानचंद्र का बेटा मां-बाप की तलाशता करता हुआ खेत तक पहुंच गया. वहां उसे मां-बाप दोनों के रक्तरंजित शव मिले. बेटे की चीख पुकार से आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग भी मौके पर आ गए. आनन-फानन घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही एसपी देहात, सीओ कांठ और थाना प्रभारी छजलैट भी फोरें‌सिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए.

वहीं, एसपी देहात ने बताया कि थाना छजलैट के गांव नथाना में शुक्रवार शाम खेत में वृद्ध महिला और पुरुष के शव रक्त रंजित हालत में मिले हैं जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ पता चल सकेगा और आगे की कार्रवाई परिजनों की तहरीर के आधार पर की जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुरादाबाद. छजलैट थाना के मथाना गांव के एक खेत में वृद्ध दंपति का लहूलुहान शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फोरेंसिक टीम के साथ जांच में जुट गई.

पुलिस के मुताबिक, मृतक दंपति का नाम खानचंद्र और बबली उर्फ बल्लो हैं जो कि मथाना गांव के ही निवासी है. रोजाना की भांति दोनों शुक्रवार को खेत पर गन्ना छीलने गए थे. जब शाम तक पति-पत्नी घर वापास नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की.

यह भी पढ़ें- झील में डूबा युवक, 24 घंटे बाद एसडीआरएफ टीम ने बरामद किया शव

इसी बीच खानचंद्र का बेटा मां-बाप की तलाशता करता हुआ खेत तक पहुंच गया. वहां उसे मां-बाप दोनों के रक्तरंजित शव मिले. बेटे की चीख पुकार से आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग भी मौके पर आ गए. आनन-फानन घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही एसपी देहात, सीओ कांठ और थाना प्रभारी छजलैट भी फोरें‌सिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए.

वहीं, एसपी देहात ने बताया कि थाना छजलैट के गांव नथाना में शुक्रवार शाम खेत में वृद्ध महिला और पुरुष के शव रक्त रंजित हालत में मिले हैं जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ पता चल सकेगा और आगे की कार्रवाई परिजनों की तहरीर के आधार पर की जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.