ETV Bharat / state

पहले फेसबुक लाइव पर कहा कि दुष्कर्म का आरोप झूठा है, फिर भाजपा नेता ने की जान देने की कोशिश

मुरादाबाद में भाजपा नेता ने फेसबुक लाइव पर आकर पुलिस और अन्य बीजेपी नेताओं पर झूठे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया. वहीं, इसके बाद आत्महत्या करने की कोशिश की. फिलहाल, बीजेपी नेता खतरे से बाहर है और अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पहले फेसबुक लाइव पर कहा कि दुष्कर्म आरोप झूठा है
पहले फेसबुक लाइव पर कहा कि दुष्कर्म आरोप झूठा है
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 7:34 PM IST

पहले फेसबुक लाइव पर कहा कि दुष्कर्म आरोप झूठा है

मुरादाबाद: जिले में शनिवार को एक भाजपा नेता ने पहले फेसबुक लाइव पर आकर पुलिस और अन्य भाजपा नेताओं पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया. जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की. मौके पर तैनात पुलिस कर्मी बीजेपी नेता को सीएससी लेकर पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने हालात गंभीर बताते हुए हाई सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, सूचना मिलने पर एसपी देहात भी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंच गए.

मौके पर मौजदू पुलिस टीम
मौके पर मौजदू पुलिस टीम

थाना छजलैट क्षेत्र निवासी भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री वीर सिंह ने शनिवार को फेसबुक पर लाइव आए. जहां उन्होंने पहले तो पुलिस और कुछ अन्य भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि वह उनको दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाना चाहते हैं. इसलिए वह इस इल्जाम के साथ जिंद नहीं रहना चहाते हैं. फेसबुक लाइव में वीर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांठ थाना क्षेत्र के गांव लडलाबाद निवासी महावीर सिंह के साथ उनका जमीनी विवाद चल रहा है. जब वह हर रोज की तरह गुरुवार शाम को लडलाबाद स्थित शिव मंदिर दर्शन करने गए थे. तो मंदिर में महावीर सिंह और उनके 24 से ज्यादा साथी वहां मौजूद थे. उन लोगों ने वीर सिंह को बंधक बना लिया और 4 घंटे तक मारपीट की.

अस्पताल में भर्ती बीजेपी नेता वीर सिंह
अस्पताल में भर्ती बीजेपी नेता वीर सिंह

इसके बाद महावीर सिंह ने 2 लाख रुपये की भी मांग भी की. जिसके बाद भाजपा नेता वीर सिंह ने अपने परिवार को फोन कर मौके पर बुलाया लिया. जब परिजन पहुंचे तो महावीर और उसके साथियों ने परिजनों के साथ भी मारपीट की. इसके बाद वीर सिंह ने थाने में मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई. वहीं, महावीर सिंह ने भाजपा नेता वीर सिंह के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी. इस बीजेपी नेता का कहना है कि कांठ थाना प्रभारी संजय पांचाल, महावीर सिंह के साथ मिले हुए हैं. वह उन्हे दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाना चाहते हैं.

बीजेपी नेता वीर सिंह
बीजेपी नेता वीर सिंह

फेसबुक लाइव में वीर सिंह ने आगे कहा मेरी एक 15 साल की बेटी और एक बेटा है, भरापूरा परिवार है मेरा. दुष्कर्म जैसे इल्जाम के साथ अब मैं जीना नहीं चाहता हूं. वीर सिंह ने आगे कहा कि मुझे कहीं से न्याया नहीं मिल रहा है, अब मैं अपनी जीवन लीला समाप्त करना चाहता हूं. मेरी मौत के वह सब लोग जिम्मेदार होंगे, जो यह साजिश रच रहे हैं. इस फेसबुक लाइव के बाद शनिवार शाम को भाजपा नेता वीर सिंह लाड़लाबाद शिव मंदिर के पास एक पुलिसकर्मी को पड़े मिले थे. मंदिर के पास तैनात एक पुलिसकर्मी उन्हें उठाकर उपचार के लिए सीएससी पर लेकर गया. जहां डॉक्टरों ने हालात गंभीर बताकर हाई सेंटर रेफर कर दिया.


वहीं, इस मामले में एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि वीर सिंह और महावीर सिंह में किसी मामले को लेकर मार पिटाई हुई थी. महावीर सिंह लाड़लाबाद मंदिर के अध्यक्ष हैं. उन्होंने वीर सिंह पर मंदिर परिसर में एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने की तहरीर दी थी. वहीं, वीर सिंह ने मार-पिटाई की तहरीर दी थी. तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था. लेकिन, शनिवार को वीर सिंह ने आत्महत्या की कोशिशकी. सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची है. अभी वीर सिंह बेहोश है, लेकिन अब वह खतरे से बाहर हैं.

यह भी पढ़ें: महोबा में भाजपा नेता ने की आत्महत्या, कमरे में पत्नी के सामने मारी गोली

यह भी पढे़ं: सुलतानपुर: सपा नेता रामबाबू मौर्य की गोली लगने से मौत, पुलिस बता रही आत्महत्या

पहले फेसबुक लाइव पर कहा कि दुष्कर्म आरोप झूठा है

मुरादाबाद: जिले में शनिवार को एक भाजपा नेता ने पहले फेसबुक लाइव पर आकर पुलिस और अन्य भाजपा नेताओं पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया. जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की. मौके पर तैनात पुलिस कर्मी बीजेपी नेता को सीएससी लेकर पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने हालात गंभीर बताते हुए हाई सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, सूचना मिलने पर एसपी देहात भी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंच गए.

मौके पर मौजदू पुलिस टीम
मौके पर मौजदू पुलिस टीम

थाना छजलैट क्षेत्र निवासी भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री वीर सिंह ने शनिवार को फेसबुक पर लाइव आए. जहां उन्होंने पहले तो पुलिस और कुछ अन्य भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि वह उनको दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाना चाहते हैं. इसलिए वह इस इल्जाम के साथ जिंद नहीं रहना चहाते हैं. फेसबुक लाइव में वीर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांठ थाना क्षेत्र के गांव लडलाबाद निवासी महावीर सिंह के साथ उनका जमीनी विवाद चल रहा है. जब वह हर रोज की तरह गुरुवार शाम को लडलाबाद स्थित शिव मंदिर दर्शन करने गए थे. तो मंदिर में महावीर सिंह और उनके 24 से ज्यादा साथी वहां मौजूद थे. उन लोगों ने वीर सिंह को बंधक बना लिया और 4 घंटे तक मारपीट की.

अस्पताल में भर्ती बीजेपी नेता वीर सिंह
अस्पताल में भर्ती बीजेपी नेता वीर सिंह

इसके बाद महावीर सिंह ने 2 लाख रुपये की भी मांग भी की. जिसके बाद भाजपा नेता वीर सिंह ने अपने परिवार को फोन कर मौके पर बुलाया लिया. जब परिजन पहुंचे तो महावीर और उसके साथियों ने परिजनों के साथ भी मारपीट की. इसके बाद वीर सिंह ने थाने में मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई. वहीं, महावीर सिंह ने भाजपा नेता वीर सिंह के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी. इस बीजेपी नेता का कहना है कि कांठ थाना प्रभारी संजय पांचाल, महावीर सिंह के साथ मिले हुए हैं. वह उन्हे दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाना चाहते हैं.

बीजेपी नेता वीर सिंह
बीजेपी नेता वीर सिंह

फेसबुक लाइव में वीर सिंह ने आगे कहा मेरी एक 15 साल की बेटी और एक बेटा है, भरापूरा परिवार है मेरा. दुष्कर्म जैसे इल्जाम के साथ अब मैं जीना नहीं चाहता हूं. वीर सिंह ने आगे कहा कि मुझे कहीं से न्याया नहीं मिल रहा है, अब मैं अपनी जीवन लीला समाप्त करना चाहता हूं. मेरी मौत के वह सब लोग जिम्मेदार होंगे, जो यह साजिश रच रहे हैं. इस फेसबुक लाइव के बाद शनिवार शाम को भाजपा नेता वीर सिंह लाड़लाबाद शिव मंदिर के पास एक पुलिसकर्मी को पड़े मिले थे. मंदिर के पास तैनात एक पुलिसकर्मी उन्हें उठाकर उपचार के लिए सीएससी पर लेकर गया. जहां डॉक्टरों ने हालात गंभीर बताकर हाई सेंटर रेफर कर दिया.


वहीं, इस मामले में एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि वीर सिंह और महावीर सिंह में किसी मामले को लेकर मार पिटाई हुई थी. महावीर सिंह लाड़लाबाद मंदिर के अध्यक्ष हैं. उन्होंने वीर सिंह पर मंदिर परिसर में एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने की तहरीर दी थी. वहीं, वीर सिंह ने मार-पिटाई की तहरीर दी थी. तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था. लेकिन, शनिवार को वीर सिंह ने आत्महत्या की कोशिशकी. सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची है. अभी वीर सिंह बेहोश है, लेकिन अब वह खतरे से बाहर हैं.

यह भी पढ़ें: महोबा में भाजपा नेता ने की आत्महत्या, कमरे में पत्नी के सामने मारी गोली

यह भी पढे़ं: सुलतानपुर: सपा नेता रामबाबू मौर्य की गोली लगने से मौत, पुलिस बता रही आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.