मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में दूसरे चरण में चुनाव होना है. जिसके लिए 21 जनवरी से नामंकन भी शुरू होने वाले है. लेकिन मुरादाबाद बिलारी विधानसभा (Bilari Vidhan Sabha Seat) 30 के आधा दर्जन गांव में भाजपा समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी (Parmeshwar Lal Saini) को बदलने की मांग की है. गांव वालों का कहना है कि पहले भी इस विधानसभा से सैनी जाती के प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया गया, लेकिन वह जीत नहीं सका. अगर इस बार पार्टी किसी यादव को टिकट नहीं देती है तो हम लोग समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को वोट देने पर मजबूर हो जायेगें.
यूपी के इस बार विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) में टिकटों के बंटवारे को लेकर सभी पार्टियों में खींचातानी चल रही है. कोई टिकट मिलने से खुश है तो कोई टिकट कटने से नाराज. यही हाल टिकट पाने और कटने वाले समर्थकों का है. संभल और अमरोहा के बाद मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा 30 पर भी भाजपा प्रत्याशी का विरोध शुरू हो गया है. आधा दर्जन से ज्यादा गांव के लोग भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी को हटाने की मांग कर रहे हैं. परमेश्वर लाल सैनी को हटाने को लेकर गांव में लोगों ने नारेबाजी भी की.
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से अपील की है कि बार-बार सैनी को इस विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया जाता है, लेकिन विधानसभा पर हार का सामना करना पड़ता है. इस विधानसभा पर 55 हजार के करीब यादव वोट है, इस बार यादव उम्मीदवार को टिकट दिया जाए तो बिलारी विधानसभा पर जीत निश्चित है.
यह भी पढ़े: भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव, बोलीं- पीएम मोदी की कार्यशैली से हूं प्रभावित
विरोध करने का क्या कारण है?
भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी का विरोध करने वाले भाजपा समर्थक चंद्र विजय यादव का कहना है कि दो बार भाजपा से सैनी बिरादरी की उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा है. इस बार फिर सैनी बिरादरी की व्यक्ति को उम्मीदवार बना दिया है, जबकि बिलारी विधानसभा से किसी यादव को टिकट मिलना तय था. बिलारी विधानसभा में 55 हजार के करीब यादव वोट है. हम भाजपा के साथ हैं. लेकिन अगर किसी यादव को टिकट नहीं दिया तो सपा के साथ जाने को मजबूर हो जायेंगे.