मुरादाबाद: रामपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा के प्रचार-प्रसार में जा रहे अमर सिंह ने मुरादाबाद में आजम खान पर जमकर निशाना साधा. आजम खान द्वारा जयाप्रदा पर आपत्तिजनक बयान पर अमर सिंह ने उनकी तुलना त्रेतायुग के रावण और द्वापरयुग के दुर्योधन से की है.
अमर सिंह ने कहा कि सवाल हिंदू-मुसलमानों का नहीं है, सवाल हिंदुस्तान की संस्कृति का है. वह मुसलमानों के विरोधी नहीं हैं. वह हिंदुस्तान के मुसलमान वीर अब्दुल हमीद और डॉ. कलाम के समर्थक भी हैं. उन्होंने कहा कि अगर मां-बहनों के इज्जत की बात होगी तो यह मामला रामपुर का नहीं, चुनाव का नहीं, बल्कि अपनी अस्मिता को बचाने का है.
इस दौरान निशाना साधते हुए उन्होंने आजम खान की तुलना त्रेतायुग के रावण, द्वापरयुग के दुर्योधन और खिलजी से भी की. साथ ही उन्होंने कहा कि आजम खान द्वारा जयाप्रदा पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को चुनाव आयोग और राष्ट्रीय महिला अयोग ने संज्ञान में लिया है.