ETV Bharat / state

मुरादाबाद: अमर सिंह ने रावण और दुर्योधन से की आजम खान की तुलना

author img

By

Published : Apr 19, 2019, 8:34 PM IST

जयाप्रदा के प्रचार-प्रसार में जा रहे अमर सिंह ने आजम खान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आजम खान की तुलना रावण, दुर्योधन और खिलजी से की. साथ ही उन्होंने कहा कि वह मुसलमानों के बिल्कुल विरोधी नहीं हैं.

अमर सिंह

मुरादाबाद: रामपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा के प्रचार-प्रसार में जा रहे अमर सिंह ने मुरादाबाद में आजम खान पर जमकर निशाना साधा. आजम खान द्वारा जयाप्रदा पर आपत्तिजनक बयान पर अमर सिंह ने उनकी तुलना त्रेतायुग के रावण और द्वापरयुग के दुर्योधन से की है.

अमर सिंह ने आजम खान पर साधा निशाना.

अमर सिंह ने कहा कि सवाल हिंदू-मुसलमानों का नहीं है, सवाल हिंदुस्तान की संस्कृति का है. वह मुसलमानों के विरोधी नहीं हैं. वह हिंदुस्तान के मुसलमान वीर अब्दुल हमीद और डॉ. कलाम के समर्थक भी हैं. उन्होंने कहा कि अगर मां-बहनों के इज्जत की बात होगी तो यह मामला रामपुर का नहीं, चुनाव का नहीं, बल्कि अपनी अस्मिता को बचाने का है.


इस दौरान निशाना साधते हुए उन्होंने आजम खान की तुलना त्रेतायुग के रावण, द्वापरयुग के दुर्योधन और खिलजी से भी की. साथ ही उन्होंने कहा कि आजम खान द्वारा जयाप्रदा पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को चुनाव आयोग और राष्ट्रीय महिला अयोग ने संज्ञान में लिया है.

मुरादाबाद: रामपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा के प्रचार-प्रसार में जा रहे अमर सिंह ने मुरादाबाद में आजम खान पर जमकर निशाना साधा. आजम खान द्वारा जयाप्रदा पर आपत्तिजनक बयान पर अमर सिंह ने उनकी तुलना त्रेतायुग के रावण और द्वापरयुग के दुर्योधन से की है.

अमर सिंह ने आजम खान पर साधा निशाना.

अमर सिंह ने कहा कि सवाल हिंदू-मुसलमानों का नहीं है, सवाल हिंदुस्तान की संस्कृति का है. वह मुसलमानों के विरोधी नहीं हैं. वह हिंदुस्तान के मुसलमान वीर अब्दुल हमीद और डॉ. कलाम के समर्थक भी हैं. उन्होंने कहा कि अगर मां-बहनों के इज्जत की बात होगी तो यह मामला रामपुर का नहीं, चुनाव का नहीं, बल्कि अपनी अस्मिता को बचाने का है.


इस दौरान निशाना साधते हुए उन्होंने आजम खान की तुलना त्रेतायुग के रावण, द्वापरयुग के दुर्योधन और खिलजी से भी की. साथ ही उन्होंने कहा कि आजम खान द्वारा जयाप्रदा पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को चुनाव आयोग और राष्ट्रीय महिला अयोग ने संज्ञान में लिया है.

Intro:एंकर रामपुर लोकसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी जयप्रदा के प्रचार प्रसार में जा रहे अमर सिंह ने मुरादाबाद में आजम खान पर जमकर निशाना साधा. आजम खां द्वारा जयप्रदा पर आपत्तिजनक बयान पर अमर सिंह ने आजम खां पर निशाना साधते हुए कहा कि आजम खां त्रेता के रावण और द्वापर के दुर्योधन, दुशासन है.


Body:वीओ : रामपुर लोकसभा की भाजपा की प्रत्याशी जयप्रदा के लिए प्रचार प्रसार में जा रहे अमर सिंह ने मुरादाबाद में रुकर आज़म खा पर जमकर निशाना साधा. अमर सिंह ने कहा कि सवाल हिन्दू मुसलमानों का नही है, सवाल हिंदुस्तान की संस्कृति का है. हम मुसलमानों के विरोधी नहीं हैं हम वही अमर सिंह हैं जो हिंदुस्तान के मुसलमान अब्दुल हमीद के समर्थक हैं डॉ कलाम के समर्थक हैं. अगर हमारी मां बहनों की अंतर वस्तुओं की बात होगी तो यह मामला रामपुर का नहीं, यह मामला चुनाव का नहीं है, यह मामला जीत और हार का नहीं, यह मामला अपनी अस्मिता को बचाने का है. आजम खान जैसे लोग हर युग में त्रेता में रावण सीता पर द्वापर में दुर्योधन और दुशासन में द्रोपती पर कलयुग में खिलजी ने पद्मावती पर बुरी नजर डाली थी. आज सार्वजनिक सभा में एक साधारण घटना हुई जिसका चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय महिला अयोग ने भी इस पूरे मामले का संज्ञान लिया.


Conclusion:खबर के विजुअल एफटीपी पर भेज दिए है.

UP_MOARADABAD_19APR_2019_AMARSINGH_VISUAL_BYET

सुशील कुमार सिंह
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
8057006591, 8279564646
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.