मुरादाबाद: कोरोना वायरस को लेकर जिला अस्पताल में बाकायदा अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग विदेश से आए लोगों की निगरानी कर रहा है. यह सभी लोग ईरान, जर्मनी और चीन से आए थे. खांसी-जुकाम के मरीजों को भी अलग से देखने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी एमसी गर्ग ने बताया कि कोरोना वायरस पूरे भारत में दिखाई दे रहा है, जिसको देखते हुए मुरादाबाद में भी पूरी तैयारी कर ली गई है. मुरादाबाद जिला अस्पताल के अलावा टीएमयू और साईं हॉस्पिटल में भी अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं.
सीएमओ एमसी गर्ग ने बताया कि भारत सरकार द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी से विदेशों से आने वाले लोगों की एक सूची प्राप्त हुई थी. इस सूची में 70 व्यक्ति विदेश यात्रा कर मुरादाबाद लौटे थे, जिनमें से 45 लोगों की 28 दिन तक निगरानी करने के बाद अब निगरानी हटा ली गई है. बाकी बचे लोगों की निगरानी की जा रही है. लेकिन इनमें से किसी में भी अभी तक कोरोना वायरस का कोई लक्षण नजर नहीं आया है. यह लोग ईरान, जर्मनी और चाइना से आए थे.
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को भी कहीं से कोई कोरोना वायरस संदिग्ध की जानकारी मिलती है तो उसे रोक कर उसका सैंपल लेकर जांच कराएंगे ताकि उसके संपर्क में कम से कम लोग आ सके. जिला अस्पताल स्टाफ को भी बताया गया है कि ओपीडी में आने वाले खांसी-जुकाम के मरीजों को अच्छे तरीके से हैंडल करें और उनका अलग से इलाज करें.
ये भी पढ़ें: दुधमुंही बच्ची को 5 हजार रुपये में बेचा, पुलिस ने मां को किया गिरफ्तार