ETV Bharat / state

मुरादाबाद: कोरोना लॉकडाउन के चलते प्रशासन ने जारी हेल्पलाइन नम्बर

author img

By

Published : Mar 28, 2020, 12:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लॉकडाउन के चलते जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस हेल्पलाइन नंबर से कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति कॉल करके चीजें पा सकता है.

etv bharat
प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर किए जारी

मुरादाबाद: कोरोना के बढ़ते असर को रोकने के लिए पूरे देश में 21 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया गया है. मुरादाबाद जनपद में लोगों को मुश्किल के वक्त मदद के लिए प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है. इन नम्बरों पर कॉल कर जहां लोग अपने साथ आ रहीं दिक्कतों को साझा कर सकते है. वहीं जरूरी सामान की आपूर्ति भी लोगों को की जाएगी.

प्रशासन ने सीएमओ कार्यालय का नम्बर भी जारी किया है. जहां स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतों और चिकित्सीय सलाह के लिए फोन किया जा सकता है. प्रशासन ने जरूरी सेवाओं को मुहैया कराने वालों को पास के लिए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय का नम्बर जारी किया है. इसके साथ पुलिस द्वारा भी हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है.

प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन में लोगों को हो रहीं समस्या का समाधान करने के लिए मुरादाबाद जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है. इन हेल्पलाइन नम्बर पर 24 घण्टे मदद को लेकर कॉल की जा सकती है. हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करने के बाद प्रशासन की टीम मदद लेकर लोगों के घर पहुंचेगी. मुरादाबाद जनपद में प्रशासन ने चार हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए है. मदद की दरकार चाहने वाले लोग कंट्रोल रूम के निम्न नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं.

यें है आवश्यक नंबर

जिलाधिकारी कार्यालय: 0591-2412728

जिला चिकित्सालय: 0591-241122403

ग्रामीण क्षेत्र (अपर जिलाधिकारी प्रशासन): 9454416860

मंडल के सभी जनपदों के लिए हेल्पलाइन नम्बर किए जारी

रामपुर: 0595-2352498, 2352813, 2351764, 2351418

अमरोहा: 05922-252288, 253430, 253061

संभल: 05921- 243035, 9412151322, 8057352985

बिजनौर: 7839873590

हेल्पलाइन नंबरों से मंगा सकते हैं जरूरत की चीजें

मंडल के पांचों जनपदों के लिए जारी इन हेल्पलाइन नंबरों के जरिये जहां लोग मदद मांग सकते हैं. वहीं मुरादाबाद प्रशासन द्वारा फलों, सब्जियों और जरूरी सामान की आपूर्ति के लिए मोबाइल वैन चलाई गई है जिनको क्षेत्रवार जिम्मेदारी दी गयी है. इन मोबाइल वैन के ड्राइवर के नंबर भी प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं जिनके जरिये लोग अपने क्षेत्र में जरूरी सामानों को मंगा सकते हैं.

प्रशासन ने कहा जब जरूरी हो तभी हेल्पलाइन पर करें कॉल

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इन हेल्पलाइन नंबरों पर जरूरी होने पर ही कॉल करें ताकि प्रशासन को आपाधापी की समस्या का सामना न करना पड़ें. प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बरों के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकरियों को उनके सीयूजी नंबर पर भी कॉल कर जानकारी दी जा सकती है.

मुरादाबाद: कोरोना के बढ़ते असर को रोकने के लिए पूरे देश में 21 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया गया है. मुरादाबाद जनपद में लोगों को मुश्किल के वक्त मदद के लिए प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है. इन नम्बरों पर कॉल कर जहां लोग अपने साथ आ रहीं दिक्कतों को साझा कर सकते है. वहीं जरूरी सामान की आपूर्ति भी लोगों को की जाएगी.

प्रशासन ने सीएमओ कार्यालय का नम्बर भी जारी किया है. जहां स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतों और चिकित्सीय सलाह के लिए फोन किया जा सकता है. प्रशासन ने जरूरी सेवाओं को मुहैया कराने वालों को पास के लिए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय का नम्बर जारी किया है. इसके साथ पुलिस द्वारा भी हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है.

प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन में लोगों को हो रहीं समस्या का समाधान करने के लिए मुरादाबाद जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है. इन हेल्पलाइन नम्बर पर 24 घण्टे मदद को लेकर कॉल की जा सकती है. हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करने के बाद प्रशासन की टीम मदद लेकर लोगों के घर पहुंचेगी. मुरादाबाद जनपद में प्रशासन ने चार हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए है. मदद की दरकार चाहने वाले लोग कंट्रोल रूम के निम्न नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं.

यें है आवश्यक नंबर

जिलाधिकारी कार्यालय: 0591-2412728

जिला चिकित्सालय: 0591-241122403

ग्रामीण क्षेत्र (अपर जिलाधिकारी प्रशासन): 9454416860

मंडल के सभी जनपदों के लिए हेल्पलाइन नम्बर किए जारी

रामपुर: 0595-2352498, 2352813, 2351764, 2351418

अमरोहा: 05922-252288, 253430, 253061

संभल: 05921- 243035, 9412151322, 8057352985

बिजनौर: 7839873590

हेल्पलाइन नंबरों से मंगा सकते हैं जरूरत की चीजें

मंडल के पांचों जनपदों के लिए जारी इन हेल्पलाइन नंबरों के जरिये जहां लोग मदद मांग सकते हैं. वहीं मुरादाबाद प्रशासन द्वारा फलों, सब्जियों और जरूरी सामान की आपूर्ति के लिए मोबाइल वैन चलाई गई है जिनको क्षेत्रवार जिम्मेदारी दी गयी है. इन मोबाइल वैन के ड्राइवर के नंबर भी प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं जिनके जरिये लोग अपने क्षेत्र में जरूरी सामानों को मंगा सकते हैं.

प्रशासन ने कहा जब जरूरी हो तभी हेल्पलाइन पर करें कॉल

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इन हेल्पलाइन नंबरों पर जरूरी होने पर ही कॉल करें ताकि प्रशासन को आपाधापी की समस्या का सामना न करना पड़ें. प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बरों के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकरियों को उनके सीयूजी नंबर पर भी कॉल कर जानकारी दी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.