ETV Bharat / state

मुरादाबाद: कैबिनेट मंत्री के खेत से सोलर पैनल चोरी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

यूपी के मुरादाबाद में कैबिनेट मंत्री के खेत में लगे सोलर पैनल चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके तीन साथी अभी फरार हैं.

पुलिस ने सोलर पैनल चोर को गिरफ्तार किया
पुलिस ने सोलर पैनल चोर को गिरफ्तार किया.
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 6:50 AM IST

मुरादाबाद: जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के खेत में लगे सोलर पैनल चोरी होने का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से दो सोलर पैनल और चोरी में इस्तेमाल गाड़ी बरामद की है. वहीं आरोपी के तीन साथी फरार है. पुलिस टीमें इनकी तलाश के लिए लगातार दबिश दे रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं. हाल ही में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन्हें जेल से जमानत दे दी गई थी.

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के खेतों में पिछले छह महीने में सोलर पैनल चोरी करने की दो घटनाओं के सामने आने के बाद हड़कम्प मचा हुआ था. पुलिस टीमें लगातार चोरों की तलाश में दबिश दे रही थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बुधवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बरेली जनपद के रहने वाले सुभाष नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की. शुरुआती पूछताछ में सुभाष ने चोरी की घटना को नकार दिया, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद उसने अपने तीन साथियों संग चोरी करने की बात कबूल ली.

पुलिस ने सुभाष की निशानदेही पर कैबिनेट मंत्री के खेत से चोरी दो सोलर पैनल बरामद कर लिए हैं. साथ ही चोरी में प्रयुक्त गाड़ी को भी बरामद किया गया है. चोरी के आरोपी सुभाष के मुताबिक, उसने रामपुर जनपद के रहने वाले इमरान, पीलीभीत जनपद के रहने वाले रामदीन और वेदप्रकाश के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस फरार तीनों अभियुक्तों की तलाश कर रही है. साथ ही आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी तलाशा जा रहा है.

एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी अमित आनन्द के मुताबिक, सोलर पैनल चोरी करने वाले गिरोह ने बिजनौर में भी दो साल पहले आपराधिक वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष को जेल भेज दिया है.

मुरादाबाद: जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के खेत में लगे सोलर पैनल चोरी होने का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से दो सोलर पैनल और चोरी में इस्तेमाल गाड़ी बरामद की है. वहीं आरोपी के तीन साथी फरार है. पुलिस टीमें इनकी तलाश के लिए लगातार दबिश दे रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं. हाल ही में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन्हें जेल से जमानत दे दी गई थी.

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के खेतों में पिछले छह महीने में सोलर पैनल चोरी करने की दो घटनाओं के सामने आने के बाद हड़कम्प मचा हुआ था. पुलिस टीमें लगातार चोरों की तलाश में दबिश दे रही थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बुधवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बरेली जनपद के रहने वाले सुभाष नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की. शुरुआती पूछताछ में सुभाष ने चोरी की घटना को नकार दिया, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद उसने अपने तीन साथियों संग चोरी करने की बात कबूल ली.

पुलिस ने सुभाष की निशानदेही पर कैबिनेट मंत्री के खेत से चोरी दो सोलर पैनल बरामद कर लिए हैं. साथ ही चोरी में प्रयुक्त गाड़ी को भी बरामद किया गया है. चोरी के आरोपी सुभाष के मुताबिक, उसने रामपुर जनपद के रहने वाले इमरान, पीलीभीत जनपद के रहने वाले रामदीन और वेदप्रकाश के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस फरार तीनों अभियुक्तों की तलाश कर रही है. साथ ही आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी तलाशा जा रहा है.

एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी अमित आनन्द के मुताबिक, सोलर पैनल चोरी करने वाले गिरोह ने बिजनौर में भी दो साल पहले आपराधिक वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष को जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.