मुरादाबाद: परचून व्यापारी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पाकबड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है. बैडमिंटन कोच ने अपने साथी के साथ मिलकर परचून व्यापारी को जान से मारने की साजिश की थी. प्रॉपर्टी को लेकर आपस में काफी दिनों से विवाद चल रहा था.
24 सितंबर 2019 की रात्रि में मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र कैलसा रोड पर परचून व्यापारी मोहम्मद यामीन पर जानलेवा हमला हुआ था. गोली लगने से परचून व्यपारी घायल हो गया था. इस मामले में थाना पाकबड़ा पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.
हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
हमला करने वाले आरोपी चमन अमरोहा जनपद के डिडौली थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद का निवासी है, जिसे पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी चमन बैडमिंटन का एक अच्छा खिलाड़ी है और बैडमिंटन की कोचिंग भी देता है. चमन परचून व्यापारी मोहम्मद यामीन का ममेरा भाई है, जिससे प्रॉपर्टी को लेकर कुछ विवाद चल रहा था.
बैडमिंटन कोचिंग के लिए अक्सर चमन अलीगढ़ जाया करता था, जहां चमन की अलीगढ़ के रहने वाले सिराजुल से मुलाकात हुई. उसके बाद सिराजुल और उसके एक साथी सऊद ने यामीन को मारने की साजिश रची.
सीओ ने दी जानकारी
सीओ राम सागर ने बताया कि पाकबड़ा थाने में 24 सितंबर को एक परचून व्यपारी को गोली मार दी गई थी. उसने गोली मारने की साजिश अपने साथी सिराजुल और सऊद के साथ मिलकर रची थी. प्रॉपर्टी के विवाद के चलते कई बार यामीन ने चमन की और उसके पिता की बेज्जती की थी. चमन इसी का बदला लेना चाहता था. चमन की गिरफ्तारी की जा चुकी है. मामले में जांच चल रही है, जिसके बाद मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों की तलाश की जाएगी.