मुरादाबादः थाना मुगलपुरा के बरबालान क्षेत्र में शिव शक्ति मंदिर में विधायक निधि से लगे वाटर कूलर में उतरे करंट से मंदिर में आये युवक की मौत हो गई. युवक की मौत से नाराज लोगों ने वाटर कूलर को उखाड़ कर फेंक दिया. पोस्टमार्टम के लिए ले जा रहे शव को पुलिस से छीन कर विधायक को बुलाने की मांग करने लगे.
सूचना पर पुलिस अधिकारी दलबल के साथ पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगे तभी मोहल्ले के लोगो ने पुलिस से शव को लेकर छीना झपटी शुरू कर शव को वापस घर में रख दिया. सभी मोहल्ले वालों का कहना था जब तक विधायक नही आएंगे तब तक शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने देंगे.
विधायक रितेश गुप्ता इस समय लखनऊ में हैं. अधिकारियों ने विधायक से बात की और मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री कोष से सहायता दिलवाने की घोषणा की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ेंः-मुरादाबाद: लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप
वाटर कूलर में करंट आने से एक युवक की मौत हो गयी है. जो भी इसके लिए दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गुस्साए लोगों ने तोड़-फोड़ भी की है.
-आदित्य लाग्हे, एएसपी