ETV Bharat / state

मुरादाबाद: जमीन विवाद में किसान की पीट-पीट कर हत्या - जमीन विवाद में हत्या

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में मेड़ काटने के विवाद में किसान की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस फरार हुए आरोपियों की तलाश कर रही है.

किसान की पीट पीट कर हत्या
किसान की पीट पीट कर हत्या
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 7:14 PM IST

मुरादाबाद: जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बुजुर्ग किसान की हत्या कर दी गई. किसान के परिजनों ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है. आरोपों के मुताबिक, किसान और पड़ोसियों में चकरोड की जमीन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जमीन के विवाद में हत्या
मामला कुंदरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत कमालपुर गांव का है. किसान यासीन का लम्बे समय से चकरोड और मेड़ काटने को लेकर पड़ोसियों से विवाद चल रहा था. प्रशासन की ओर से जमीन की पैमाइश भी की गई थी, लेकिन पड़ोसी विवाद समाप्त करने को तैयार नहीं थे.

मृतक के परिजनों का कहना है कि सोमवार सुबह जब यासीन अपने खेत में पानी लगाने पहुंचे थे, तभी दूसरे पक्ष ने उन पर हमला बोल दिया. यासीन को घायल अवस्था में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

एसपी देहात विद्याशंकर के मुताबिक, पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया. वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

मुरादाबाद: जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बुजुर्ग किसान की हत्या कर दी गई. किसान के परिजनों ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है. आरोपों के मुताबिक, किसान और पड़ोसियों में चकरोड की जमीन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जमीन के विवाद में हत्या
मामला कुंदरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत कमालपुर गांव का है. किसान यासीन का लम्बे समय से चकरोड और मेड़ काटने को लेकर पड़ोसियों से विवाद चल रहा था. प्रशासन की ओर से जमीन की पैमाइश भी की गई थी, लेकिन पड़ोसी विवाद समाप्त करने को तैयार नहीं थे.

मृतक के परिजनों का कहना है कि सोमवार सुबह जब यासीन अपने खेत में पानी लगाने पहुंचे थे, तभी दूसरे पक्ष ने उन पर हमला बोल दिया. यासीन को घायल अवस्था में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

एसपी देहात विद्याशंकर के मुताबिक, पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया. वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.