मुरादाबाद: जनपद के भगतपुर थाना क्षेत्र में एक बुजर्ग के बेटे की एक साल पहले दबंगों ने हत्या कर दी थी, लेकिन पुलिस आज तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पुलिस कार्रवाई से नाराज बुजुर्ग ने अब बैनर लगाकर गांव छोड़ने का एलान किया है. बुजुर्ग का आरोप है कि पुलिस हत्यारोपियों से सांठ-गांठ कर मामले को ठंडे बस्ते में डालने की फिराक में है. बुजुर्ग के गांव से पलायन करने के एलान के बाद पुलिस जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है.
इसे भी पढ़ें:- डेढ़ माह पहले हुई पिता की हत्या का वीडियो लेकर एसपी के पास पहुंचा बेटा
क्या है पूरा मामला
- मुरादाबाद जनपद के भराही लालपुर गांव निवासी सोनू सिंह की एक साल पहले भगतपुर-टांडा रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
- मृतक सोनू वन विभाग में संविदा कर्मी था और मुरादाबाद की नेफा वन चौकी पर तैनात था.
- सोनू की हत्या के बाद उसके पिता नन्नू सिंह ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
- घटना के एक साल बीत जाने के बाद भी भगतपुर पुलिस आज तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
- इसके बाद पीड़ित परिवार ने अब पलायन करने का एलान किया है.
- पीड़ित नन्नू सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है.
- हत्यारोपी दबंग आए दिन उन्हें धमकाते रहते हैं.
- पीड़ित परिवार अब अपना घर छोड़कर उत्तराखण्ड में बसने की तैयारी कर रहा है.
वन विभाग की नेफा चौकी पर हर दिन हजारों ट्रक उत्तराखण्ड से रेत-बजरी लेकर गुजरते थे, जिनका रिकार्ड सोनू सिंह रखता था. सोनू की हत्या के बाद अंदेशा जताया गया था कि अवैध खनन वसूली को लेकर उसकी हत्या की गई है. पीड़ित बुजुर्ग नन्नू सिंह द्वारा मकान के ऊपर लगाए गए पलायन के पोस्टर से पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं.
मामले की जांच जारी है और शुरुआत में जो लोग नामजद किये गए थे, उनकी घटना में संलिप्तता नहीं मिली, जिसके बाद दूसरे एंगल पर जांच की जा रही है. रही बात पीड़ित परिवार के पलायन की तो पीड़ित परिवार ने कभी भी किसी व्यक्ति विशेष से धमकी मिलने या खतरा होने की आशंका नहीं जताई है. इस तरह का एलान किसी बहकावे में आकर किया जा रहा है.
-उदय शंकर, एसपी देहात