मुरादाबादः एक महीने पहले सुनार के घर में हुई डकैती की घटना को अंजाम देने वाली एक महिला सहित 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से 42 हजार रुपये नकद और 2 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद हुए हैं. साथ ही पुलिस ने 6 तमंचा और 2 मोटर साइकिल भी बरामद की है. डकैती के मास्टरमाइंड ने दो साल पहले सुनार के घर पर मजदूरी का काम किया था. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
13 अगस्त को सिविल लाइन थाना क्षेत्र की मोहरा की मिलक में कुछ बदमाशों ने एक सुनार के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. एक महीने के बाद एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने डकैती की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मुरादाबाद पुलिस की एसओजी टीम और सिविल लाइन पुलिस ने बहुत ही सराहनीय कार्य करते हुए उस घटना में शामिल एक महिला सहित 9 लोगों तो गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 42 हजार रुपये नकद, 2 लाख के सोने-चांदी के आभूषण (चेन, अंगूठी और झुमका आदि) बरामद किये हैं. साथ ही घटना में जो दो मोटरसाइकिल प्रयोग की गई थी वह भी बरामद की गई है.
इनके पास से 6 तमंचे, जिसमें तीन 315 बोर और तीन 12 बोर और 9 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. इस घटना का मास्टरमाइंड रिसालत सुनार के घर में लगभग 2 साल पहले मजदूरी का कार्य किया था. इसको पता था कि यह घर एकांत एरिया में पड़ता है, क्योंकि सुनार का घर है तो अच्छा खासा कैश और आभूषण मिलेगा. इसने गांव के ही नफीस और नदीम दो लोगों से मिलकर डकैती का प्लान बनाया. फिर बाद में अन्य लोगों को भी इस घटना को कार्य करने के लिए जोड़ा. घटना से करीब 10 से 15 दिन पहले सुनार के घर की रेकी की.
यह भी पढ़ेंः-राम मंदिर भूमि पूजन से मुरादाबाद के पीतल उद्योग की बढ़ी चमक
पूरी प्लानिंग के बाद घटना वाले दिन इन्होंने एक महिला मुमताज और अबरार जो इसका भाई ह, इन दोनों के साथ इनसे बाइक और तमंचे का इंतजाम करवाया. उसके बाद 6 लोग नदीम, नफीस, अकिल, नाजिम, राहत और निजामुद्दीन के साथ घर में घुसकर अंदर तमंचे और लाठियों के बल पर कैश और आभूषण लूट कर चले गए. इसमें नफीस पर पहले एक चोरी का मुकदमा दर्ज है. बाकी किसी का भी आपराधिक इतिहास नहीं है. पहली बार इस तरीके की घटना को अंजाम दिया है. पूछताछ में बताया कि इन सब लोगों को पैसे की जरूरत थी.