ETV Bharat / state

मुरादाबाद: उद्योग के लिए ग्राहकों को दिया 400 करोड़ का ऋण डूबने के कगार पर - पीतल उद्योग

मुरादाबाद के पीतल उद्योग में आई गिरावट का असर कारोबारियों पर भी नजर आ रहा है. बैंक लोन की किस्तें जमा न होने के पीछे जहां पीतल उद्योग में आ रहीं गिरावट को जिम्मेदार माना जा रहा है, वहीं बैंक अब ग्राहकों से किसी तरह किस्त जमा कर अपना नुकसान कम करने की कोशिश में जुटे हैं.

etv bharat
खतरे में पड़ा बैंकों का लोन.
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 10:38 PM IST

मुरादाबाद: पीतल नगरी के नाम से दुनिया में मशहूर मुरादाबाद जिले में उद्योग के लिए दिया गया 400 करोड़ का ऋण डूबने के कगार पर है. सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत उद्यमियों को बैंकों द्वारा यह ऋण दिया गया था. इस वित्तीय वर्ष में अब तक 356 करोड़ रुपये के ऋण की किस्तें जमा नहीं हुई हैं, जबकि 433 बैंक खाते एनपीए होने के कगार पर हैं.

400 करोड़ रुपये डूबने की आशंका से जहां बैंककर्मियों की नींद उड़ी हुई है, वहीं ऋण लेने वाले ग्राहकों को तलाश कर किस्त जमा करने की अपील की जा रही है.

खतरे में पड़ा बैंकों का लोन.

पीतल उद्योग के जरिये सालाना 800 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा अर्जित करने वाले मुरादाबाद शहर में आजकल बैंककर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत मुरादाबाद जनपद में कारोबारियों को उद्योग-धंधे शुरू करने के लिए बड़े पैमाने पर लोन दिया गया. इन योजनाओं में उत्तर प्रदेश सरकार की 'वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट' योजना के लोन भी शामिल हैं. जनपद के बैंकों द्वारा कुल 3382 करोड़ रुपये के लोन स्वीकृत हुए, जिसमें से 1198 करोड़ रुपये कारोबारियों को दिए गए हैं. इस वित्तीय वर्ष में अब तक 356 करोड़ रुपये के लोन एनपीए घोषित किए जा चुके हैं, जबकि मार्च 2020 तक 433 बैंक खातों के एनपीए होने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें- CAA को लेकर यूपी में 6 बड़ी रैलियां करेगी भाजपा

बैंकों द्वारा लोन की किस्त समय पर जमा न करने वाले ग्राहकों के खाते एनपीए लिस्ट में शामिल किए जाते हैं. तीन किस्त जमा न होने पर बैंक खातों को एनपीए घोषित कर ग्राहक से हर किस्त पर दो प्रतिशत जुर्माना वसूलता है. इसके बाद भी अगर लोन की किस्तें जमा नहीं की जाती हैं, तो बैंक अपने स्तर से कानूनी कार्रवाई कर सकता है. जनपद में उद्योगों के अलावा अन्य क्षेत्रों में दिए गए लोन को शामिल किया जाए, तो एनपीए खातों की रकम 754 करोड़ रुपये है. ऐसे में अगर यह रकम डूबती है तो बैंकों को इससे बड़ा नुकसान होना तय है.

मुरादाबाद: पीतल नगरी के नाम से दुनिया में मशहूर मुरादाबाद जिले में उद्योग के लिए दिया गया 400 करोड़ का ऋण डूबने के कगार पर है. सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत उद्यमियों को बैंकों द्वारा यह ऋण दिया गया था. इस वित्तीय वर्ष में अब तक 356 करोड़ रुपये के ऋण की किस्तें जमा नहीं हुई हैं, जबकि 433 बैंक खाते एनपीए होने के कगार पर हैं.

400 करोड़ रुपये डूबने की आशंका से जहां बैंककर्मियों की नींद उड़ी हुई है, वहीं ऋण लेने वाले ग्राहकों को तलाश कर किस्त जमा करने की अपील की जा रही है.

खतरे में पड़ा बैंकों का लोन.

पीतल उद्योग के जरिये सालाना 800 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा अर्जित करने वाले मुरादाबाद शहर में आजकल बैंककर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत मुरादाबाद जनपद में कारोबारियों को उद्योग-धंधे शुरू करने के लिए बड़े पैमाने पर लोन दिया गया. इन योजनाओं में उत्तर प्रदेश सरकार की 'वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट' योजना के लोन भी शामिल हैं. जनपद के बैंकों द्वारा कुल 3382 करोड़ रुपये के लोन स्वीकृत हुए, जिसमें से 1198 करोड़ रुपये कारोबारियों को दिए गए हैं. इस वित्तीय वर्ष में अब तक 356 करोड़ रुपये के लोन एनपीए घोषित किए जा चुके हैं, जबकि मार्च 2020 तक 433 बैंक खातों के एनपीए होने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें- CAA को लेकर यूपी में 6 बड़ी रैलियां करेगी भाजपा

बैंकों द्वारा लोन की किस्त समय पर जमा न करने वाले ग्राहकों के खाते एनपीए लिस्ट में शामिल किए जाते हैं. तीन किस्त जमा न होने पर बैंक खातों को एनपीए घोषित कर ग्राहक से हर किस्त पर दो प्रतिशत जुर्माना वसूलता है. इसके बाद भी अगर लोन की किस्तें जमा नहीं की जाती हैं, तो बैंक अपने स्तर से कानूनी कार्रवाई कर सकता है. जनपद में उद्योगों के अलावा अन्य क्षेत्रों में दिए गए लोन को शामिल किया जाए, तो एनपीए खातों की रकम 754 करोड़ रुपये है. ऐसे में अगर यह रकम डूबती है तो बैंकों को इससे बड़ा नुकसान होना तय है.

Intro:एंकर: मुरादाबाद: पीतल नगरी के नाम से दुनिया में मशहूर मुरादाबाद जनपद में उधोगों को दिया गया चार सौ करोड़ का ऋण डूबने के कगार पर है. सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत उधमियों को बैंकों द्वारा यह ऋण दिया गया था. इस वित्तीय वर्ष में अब तक 356 करोड़ रुपये के ऋण की किस्तें जमा नहीं हुई है जबकि 433 बैंक खाते एनपीए होने के कगार पर है. चार सौ करोड़ रुपये डूबने की आशंका से जहां बैंक कर्मियों की नींद उड़ी है वहीं ऋण लेने वाले ग्राहकों को तलाश कर किस्त जमा करने की अपील की जा रहीं है.


Body:वीओ वन: पीतल उधोग के जरिये सालाना आठ सौ करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा अर्जित करने वाले मुरादाबाद शहर में आजकल बैंक कर्मी हड़कम्प में है. सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत मुरादाबाद जनपद में कारोबारियों को उधोग धंधे शुरू करने के लिए बड़े पैमाने पर लोन दिया गया. इन योजनाओं में उत्तर प्रदेश सरकार की वन डिस्ट्रिक- वन प्रोडक्ट योजना के लोन भी शामिल है. जनपद की बैंकों द्वारा कुल 3382 करोड़ रुपये के लोन स्वीकृत हुए जिसमें से 1198 करोड़ रुपये कारोबारियों को दिए गए है. इस वित्तीय वर्ष में अब तक 356 करोड़ रुपये के लोन एनपीए घोषित किये जा चुके है जबकि मार्च 2020 तक 433 बैंक खातों के एनपीए होने की आशंका है.
बाईट: सतीश कुमार गुप्ता- जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक
वीओ टू: बैंकों द्वारा लोन की क़िस्त समय पर जमा न करने वाले ग्राहकों के खाते एनपीए लिस्ट में शामिल किए जाते है. तीन क़िस्त जमा न होने पर बैंक खातों को एनपीए घोषित कर ग्राहक से हर क़िस्त पर दो प्रतिशत जुर्माना वसूलता है. इसके बाद भी अगर लोन की किस्तें जमा नहीं की जाती है तो बैंक अपने स्तर से कानूनी कार्रवाई कर सकता है. जनपद में उधोगों के अलावा अन्य क्षेत्रों में दिए गए लोन को शामिल किया जाय तो एनपीए खातों की रकम 754 करोड़ रुपये है. ऐसे में अगर यह रकम डूबती है तो बैंकों को इससे बड़ा नुकशान होना तय है.
बाईट: सतीश कुमार: जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक


Conclusion:वीओ तीन: मुरादाबाद के पीतल उधोग में आई गिरावट का असर भी कारोबारियों पर नजर आ रहा है. बैंक लोन की किस्तें जमा न होने के पीछे जहां पीतल उधोग में आ रहीं गिरावट को जिम्मेदार माना जा रहा है वहीं बैंक अब ग्राहकों से किसी तरह क़िस्त जमा कर अपना नुकशान कम करने की कोशिश में जुटे है.
भुवन चन्द्र
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
9634544417
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.