ETV Bharat / state

मुरादाबाद: कंधे पर सजे सितारे तो खुशी के आंसू न रोक पाए पासआउट दारोगा - up dgp op singh

यूपी पुलिस को 299 नए होनहार सब इंस्पेक्टर मिले हैं. इन सभी को मुरादाबाद स्थित पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण देकर पासआउट किया गया है. वहीं जब इन नए दरोगाओं के कंधे पर सितारे सजे तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े.

परिवार से मिल भावुक हुए नए दारोगा.
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 8:41 PM IST

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस में रविवार को 299 सब इंस्पेक्टर पासिंग आउट परेड के बाद शामिल हो गए. मुरादाबाद स्थित पुलिस अकादमी में पास आउट कैडेट की परेड का निरीक्षण करने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी मौजूद रहे. वहीं प्रदेश पुलिस का हिस्सा बने कैडेट काफी खुश नजर आए. एक साल की कड़ी मेहनत के बाद दारोगा बने युवाओं की आंखों में जहां खुशी के आंसू नजर आए, तो वहीं उनके परिजन भी भावुक हो गए.

यूपी पुलिस को मिले 299 नए दारोगा.

दरोगाओं की आंखें छलक आईं
पासिंग आउट परेड पूरी होने के बाद पुलिस अकादमी मैदान का नजारा एकदम बदला-बदला सा था. कुछ समय पहले जहां अनुशासन और लयबद्ध परेड हुई थी, वहीं पासआउट होने के बाद माहौल भावुक नजर आया. एक साल की कड़ी मेहनत के बाद कंधे पर सितारे सजे तो पुलिस में शामिल हुए नए दरोगाओं की आंखें छलक आईं. वहीं परिजनों से मिलने पहुंचे पास आउट दारोगा मैदान में भावुक हो गए और बामुश्किल आंसू रोक आए.

परिवार को दिया सफलता का श्रेय
परेड में शामिल गोरखपुर के नवीन अपनी मां और पत्नी के साथ मैदान में दिखें. आज के दिन को ऐतिहासिक पल और परिश्रम को श्रेय अपने परिवार को दिया.

मुख्यमंत्री और डीजीपी ने देखी पासआउट परेड
पासिंग आउट परेड में मुख्यमंत्री और डीजीपी की मौजूदगी से भी पासआउट सब इंस्पेक्टर काफी खुश दिखे.

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस में रविवार को 299 सब इंस्पेक्टर पासिंग आउट परेड के बाद शामिल हो गए. मुरादाबाद स्थित पुलिस अकादमी में पास आउट कैडेट की परेड का निरीक्षण करने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी मौजूद रहे. वहीं प्रदेश पुलिस का हिस्सा बने कैडेट काफी खुश नजर आए. एक साल की कड़ी मेहनत के बाद दारोगा बने युवाओं की आंखों में जहां खुशी के आंसू नजर आए, तो वहीं उनके परिजन भी भावुक हो गए.

यूपी पुलिस को मिले 299 नए दारोगा.

दरोगाओं की आंखें छलक आईं
पासिंग आउट परेड पूरी होने के बाद पुलिस अकादमी मैदान का नजारा एकदम बदला-बदला सा था. कुछ समय पहले जहां अनुशासन और लयबद्ध परेड हुई थी, वहीं पासआउट होने के बाद माहौल भावुक नजर आया. एक साल की कड़ी मेहनत के बाद कंधे पर सितारे सजे तो पुलिस में शामिल हुए नए दरोगाओं की आंखें छलक आईं. वहीं परिजनों से मिलने पहुंचे पास आउट दारोगा मैदान में भावुक हो गए और बामुश्किल आंसू रोक आए.

परिवार को दिया सफलता का श्रेय
परेड में शामिल गोरखपुर के नवीन अपनी मां और पत्नी के साथ मैदान में दिखें. आज के दिन को ऐतिहासिक पल और परिश्रम को श्रेय अपने परिवार को दिया.

मुख्यमंत्री और डीजीपी ने देखी पासआउट परेड
पासिंग आउट परेड में मुख्यमंत्री और डीजीपी की मौजूदगी से भी पासआउट सब इंस्पेक्टर काफी खुश दिखे.

Intro:एंकर: मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस में आज 299 सब इंस्पेक्टर पासिंग आउट परेड के बाद शामिल हो गए. मुरादाबाद स्थित पुलिस अकादमी में पास आउट कैडेट की परेड का निरीक्षण करने खुद मुख्यमंत्री मौजूद रहे. पासिंग आउट के बाद प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनें कैडेट काफी खुश नजर आए. एक साल की कड़ी मेहनत के बाद दरोगा बने युवाओं की आंखों में जहां खुशी के आंसू नजर आए वहीं उनके परिजन भी भावुक हो गए. परेड ग्राउंड में पासिंग आउट के बाद सभी दरोगा एक दूसरे को बधाई देते और परिजनों से मिलते नजर आएं. पासिंग आउट परेड के लिए बड़ी संख्या में दरोगाओं के परिजन भी पहुंचे थे.


Body:वीओ वन: पासिंग आउट परेड पूरी होने के बाद पुलिस अकादमी मैदान का नजारा एकदम बदला हुआ सा था. कुछ समय पहले जहां अनुशासन और लयबद्ध परेड हुई थी वहीं पास आउट होने के बाद माहौल भावुक नजर आया. एक साल की कड़ी मेहनत के बाद कंधे पर सितारे सजें तो पुलिस में शामिल हुए दरोगाओं की आंखें छलक आई. परिजनों से मिलने पहुंचे पास आउट दरोगा मैदान में भावुक हो गए और बमुश्किल आंसू रोकते नजर आएं. बलिया जिले के रहने वाले नरेंद्र सिंह अपनी मां के गले मिलकर सुबकते रहें तो मां भी दरोगा बने बेटे के आंसू साफ करती रहीं. दरअसल नरेंद्र के पिता भी पुलिस में थे और उनकी मृत्यु के बाद नरेंद्र को नौकरी मिली है.
बाईट: नरेंद्र सिंह: पासआउट दरोगा
बाईट: सावित्री- नरेंद्र की मां
वीओ टू: पासिंग आउट परेड में शामिल गोरखपुर के नवीन अपनी मां और पत्नी के साथ मैदान में दिखें. दरअसल नवीन की दो दिन पहले ही शादी हुई है और शादी के तुरंत बाद वह प्रशिक्षण के लिए वापस अकादमी पहुंच गए थे. एक साल से परिजनों से दूर नवीन आज के दिन को ऐतिहासिक पल बताते रहें साथ ही यहां तक पहुंचने के लिए अपने परिजनों के परिश्रम को श्रेय देते नजर आए. मैदान में परिजनों के बीच खुद को पाकर पास आउट कैडेट काफी खुश भी दिखे ओर उनके परिजनों द्वारा ही उनके कन्धें पर यूपी पुलिस के दो सितारे लगाए गए.
बाईट: नवीन: पास आउट दरोगा


Conclusion:वीओ तीन: पासिंग आउट परेड में मुख्यमंत्री और डीजीपी की मौजूदगी से भी पास आउट सब इंस्पेक्टर काफी खुश दिखें. कड़ी मेहनत और चुनौतियों को पार कर यूपी पुलिस का हिस्सा बनने की खुशी पास आउट दरोगाओं के साथ उनके परिजनों में भी दिखाई दी. उम्मीद की जानी चाहिए की पास आउट दरोगाओं का यह बैच आम आदमी को न्याय दिलाने और भयमुक्त समाज बनाने में अहम योगदान देगा.
भुवन चन्द्र
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
9634544417
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.