ETV Bharat / state

मुरादाबाद: यात्री ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे तैयार, DRM ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

कोरोना संकट के चलते लागू लॉकडाउन के पांचवें चरण में एक जून से भारतीय रेलवे की 100 जोड़ी यात्री ट्रेनें पटरियों पर दौड़ती नजर आएंगी. उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों से हर रोज 28 ट्रेनों के गुजरने का शेड्यूल अधिकारियों को रेलवे बोर्ड द्वारा भेजा गया है. डीआरएम मुरादाबाद तरुण प्रकाश के मुताबिक मंडल के 18 रेलवे स्टेशनों पर कोरोना के चलते यात्रियों की सुरक्षा के जरूरी इंतजाम किए गए हैं.

28 passenger trains will pass through moradabad division
डीआरएम मुरादाबाद तरुण प्रकाश.
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 12:51 PM IST

मुरादाबाद: कोरोना संकट के चलते लागू लॉकडाउन में रेलवे के यात्री ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई थी. सोमवार यानी एक जून से रेलवे यात्री ट्रेनों को दोबारा शुरू करने जा रहा है, जिसके लिए आवश्यक इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल से हर रोज 28 यात्री ट्रेनें गुजरेंगी, जिसके चलते रेलवे अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन के मुताबिक तैयारी की है. डीआरएम मुरादाबाद ने रेलवे अधिकारियों द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया और यात्रियों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

जानकारी देते मुरादाबाद के डीआरएम.

कन्फर्म टिकट वाले ही कर सकेंगे यात्रा
डीआरएम तरुण प्रकाश ने बताया कि मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 28 ट्रेनों में से दो ट्रेन देहरादून स्टेशन और एक ट्रेन हरिद्वार स्टेशन तक जाएगी. यात्री ट्रेनों में उन्हीं यात्रियों को यात्रा करने की इजाजत दी गयी है जिनके पास कन्फर्म रेल टिकट होगा. यात्रियों को निर्धारित समय से नब्बे मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा जहां उनके स्वास्थ्य की जांच के बाद उन्हें यात्रा करने की इजाजत दी जाएंगी.

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए गोल घेरे
उन्होंने बताया कि कोरोना काल में सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए रेलवे स्टेशन पर दो गज की दूरी में गोल घेरे बनाये गए हैं. रेलवे अधिकारियों ने स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट गेट अलग-अलग रखे हैं, ताकि यात्री एक-दूसरे के सम्पर्क में न आएं. साथ ही यात्रियों को मास्क पहनने और मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना भी अनिवार्य किया गया है.

मुरादाबाद: दारोगा ने युवती को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

डीआरएम तरुण प्रकाश के मुताबिक स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे. रेलवे के सभी स्टेशनों पर यात्रियों के बैठने और चलने के लिए मार्किंग की गई है, ताकि यात्री एक दूसरे से निश्चित दूरी बनाए रखें.

मुरादाबाद: कोरोना संकट के चलते लागू लॉकडाउन में रेलवे के यात्री ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई थी. सोमवार यानी एक जून से रेलवे यात्री ट्रेनों को दोबारा शुरू करने जा रहा है, जिसके लिए आवश्यक इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल से हर रोज 28 यात्री ट्रेनें गुजरेंगी, जिसके चलते रेलवे अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन के मुताबिक तैयारी की है. डीआरएम मुरादाबाद ने रेलवे अधिकारियों द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया और यात्रियों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

जानकारी देते मुरादाबाद के डीआरएम.

कन्फर्म टिकट वाले ही कर सकेंगे यात्रा
डीआरएम तरुण प्रकाश ने बताया कि मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 28 ट्रेनों में से दो ट्रेन देहरादून स्टेशन और एक ट्रेन हरिद्वार स्टेशन तक जाएगी. यात्री ट्रेनों में उन्हीं यात्रियों को यात्रा करने की इजाजत दी गयी है जिनके पास कन्फर्म रेल टिकट होगा. यात्रियों को निर्धारित समय से नब्बे मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा जहां उनके स्वास्थ्य की जांच के बाद उन्हें यात्रा करने की इजाजत दी जाएंगी.

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए गोल घेरे
उन्होंने बताया कि कोरोना काल में सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए रेलवे स्टेशन पर दो गज की दूरी में गोल घेरे बनाये गए हैं. रेलवे अधिकारियों ने स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट गेट अलग-अलग रखे हैं, ताकि यात्री एक-दूसरे के सम्पर्क में न आएं. साथ ही यात्रियों को मास्क पहनने और मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना भी अनिवार्य किया गया है.

मुरादाबाद: दारोगा ने युवती को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

डीआरएम तरुण प्रकाश के मुताबिक स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे. रेलवे के सभी स्टेशनों पर यात्रियों के बैठने और चलने के लिए मार्किंग की गई है, ताकि यात्री एक दूसरे से निश्चित दूरी बनाए रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.