मुरादाबाद: जिले में पशु तस्करों के मामले में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई की है. दरअसल गलशहीद थाना क्षेत्र में अवैध स्लाटर हाउस पर छापेमारी कर 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था. एक महीने पहले एसएसपी के आदेश पर हुई इस कार्रवाई के बाद एसपी ट्रैफिक को पुलिसकर्मियों की जांच के आदेश दिए गए थे. एसपी ट्रैफिक की रिपोर्ट मिलने के बाद गलशहीद थाने में तैनात एसओ समेत 14 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया.
गलशहीद थाना क्षेत्र में अवैध स्लाटर हाउस पर छापेमारी कर 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस छापेमारी में 100 से ज्यादा पशु भी बरामद हुए थे. इस कार्रवाई के बाद बाद एसएसपी ने गलशहीद पुलिस की भूमिका की जांच एसपी ट्रैफिक को सौंपी थी. वहीं एसपी ट्रैफिक अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी. जिसके बाद एसएसपी ने गलशहीद थाना प्रभारी दिनेश शर्मा, चार सब इंस्पेक्टर ओर नौ पुलिस सिपाहियों को पशु कटान में संलिप्तता के चलते निलंबित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- मैनपुरी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, फुफेरे भाई ने दोस्त के साथ किया कुकर्म
इन सभी निलंबित पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी. एसएसपी के मुताबिक एसपी ट्रैफिक की जांच में पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. एसएसपी की इस कार्रवाई के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कम्प मचा हुआ है. गलशहीद थाना क्षेत्र में लम्बे समय से अवैध पशु कटान की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. एसएसपी मुरादाबाद ने गलशहीद थाने से हाल में ही ट्रांसफर हुए पुलिसकर्मियों को भी निलंबित करने की सिफारिश उनके तैनाती जनपद में की है.