ETV Bharat / state

मुरादाबाद: 12 घंटे में मिले कोरोना के 15 मरीज, एक की हुई मौत

author img

By

Published : May 27, 2020, 4:25 PM IST

मुरादाबाद में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. पिछले 12 घंटे में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.

corona patient in moradabad
मुरादाबाद में कोरोना के 142 मरीज ठीक हो चुके हैं

मुरादाबाद: जिले में पिछले 12 घंटे में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं. हॉटस्पॉट क्षेत्रों से सामने आए मामलों में 11 महिलाएं और चार पुरुष है. बुधवार को पॉजिटिव आए मामलों में एक मरीज की दो दिन पहले मौत हो चुकी है. जनपद में कुल मरीजों की संख्या 198 हो गई है, जिसमें 10 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

बुधवार को लखनऊ से आई रिपोर्ट में पांच और निजी लैब की जांच में एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. नागफनी क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की दो दिन पहले टीएमयू अस्पताल में मौत हुई थी. मृतक का सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया है. दोपहर बाद स्वास्थ्य विभाग को दूसरी रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें नौ नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

नई रिपोर्ट में मिलक क्षेत्र से चार, आदर्श कालोनी से एक, भातु कालोनी से दो, कोतवाली क्षेत्र से दो मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया है. उनके परिजनों को भी क्वारेंटाइन किया जा रहा है.

मुरादाबाद में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 198 हो गई है. इलाज के बाद 142 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. 46 मरीजों का वर्तमान में जनपद के तीन अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है.

मुरादाबाद: जिले में पिछले 12 घंटे में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं. हॉटस्पॉट क्षेत्रों से सामने आए मामलों में 11 महिलाएं और चार पुरुष है. बुधवार को पॉजिटिव आए मामलों में एक मरीज की दो दिन पहले मौत हो चुकी है. जनपद में कुल मरीजों की संख्या 198 हो गई है, जिसमें 10 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

बुधवार को लखनऊ से आई रिपोर्ट में पांच और निजी लैब की जांच में एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. नागफनी क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की दो दिन पहले टीएमयू अस्पताल में मौत हुई थी. मृतक का सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया है. दोपहर बाद स्वास्थ्य विभाग को दूसरी रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें नौ नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

नई रिपोर्ट में मिलक क्षेत्र से चार, आदर्श कालोनी से एक, भातु कालोनी से दो, कोतवाली क्षेत्र से दो मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया है. उनके परिजनों को भी क्वारेंटाइन किया जा रहा है.

मुरादाबाद में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 198 हो गई है. इलाज के बाद 142 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. 46 मरीजों का वर्तमान में जनपद के तीन अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.